भिलाई,23 अप्रैल 2025 (ए)। भिलाई में ठेला लगाकर अपना परिवार पालने वाले गरीबों के ऊपर दबंगई की दो घटनाएं हुईं। पहली घटना बैकुंठधाम मंदिर कैंप क्षेत्र में हुई। यहां एक नशेड़ी युवक ने पैसे मांगने पर समोसे वाले के ऊपर कड़ाही का खौलता तेल डाल दिया। वहीं दूसरी घटना में दुर्ग पुलिस के सिपाही ने नशे की हालत में एक ठेले वाले को पैसा मांगने पर बुरी तरह पीटा है। इमरान काफी नशे में था। उसने समोसा मांगा तो प्रकाश ने थोड़ा इंतजार करने के लिए बोला। इस पर इमरान भड़क गया और उससे गाली-गलौज करने लगा। प्रकाश ने डर की वजह से दूसरे ग्राहक का समोसा दे दिया। इसके बाद प्रकाश ने इमरान से 20 रुपए मांगे तो वो फिर भड़क गया। बोला तू मुझे जानता नहीं है और गाली देने लगा। इस पर प्रकाश ने कहा अगर नहीं देना को मत दो, लेकिन गाली-गलौज मत करो। इस पर इमरान ने गैस के ऊपर चढ़ी खौलते तेल की कढ़ाही को प्रकाश के ऊपर उड़ेल दिया। प्रकाश को बचाने के लिए उसका भाई दीपक आया तो दीपक के दोनों हाथ बुरी तरह झुलस गए और प्रकाश का चेहरा और हाथ झुलस गए। इसके बाद दोनों भाइयों को पास स्थित अस्पताल ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद दीपक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं प्रकाश को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला ले जाया गया। वहां से रात में उसे सेक्टर 9 अस्पताल भेजा गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। इस पर प्रकाश ने कहा अगर नहीं देना को मत दो, लेकिन गाली-गलौज मत करो। इस पर इमरान ने गैस के ऊपर चढ़ी खौलते तेल की कढ़ाही को प्रकाश के ऊपर उड़ेल दिया। प्रकाश को बचाने के लिए उसका भाई दीपक आया तो दीपक के दोनों हाथ बुरी तरह झुलस गए और प्रकाश का चेहरा और हाथ झुलस गए।
