Breaking News

रायपुर@ महादेव सट्टा ऐप महाघोटाला मामले में ईडी की अब तक की सबसे बड़ी चोट

Share

573 करोड़ की संपत्तियां जब्त; बॉलीवुड से हवाला नेटवर्क तक रडार पर
रायपुर,22 अप्रैल 2025 (ए)।
देश के सबसे बड़े ऑनलाइन सट्टा रैकेट, महादेव ऑनलाइन बुक बेटिंग ऐप से जुड़े मनी लॉन्डि्रंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने 16 अप्रैल 2025 को अब तक की सबसे बड़ी और निर्णायक कार्रवाई करते हुए सिंडिकेट की कमर पर करारी चोट की है। धन शोधन निवारण अधिनियम ( के तहत देश के सात प्रमुख शहरों में एक साथ चलाए गए व्यापक तलाशी अभियान में 573.47 करोड़ रुपये की विशाल संपत्ति जब्त की गई है। ईडी के रायपुर जोनल कार्यालय द्वारा संचालित इस देशव्यापी ऑपरेशन में दिल्ली, मुंबई, इंदौर, अहमदाबाद, चंडीगढ़, चेन्नई और ओडिशा के संबलपुर सहित विभिन्न ठिकानों पर सघन छापेमारी की गई। इस दौरान 3.29 करोड़ रुपये की नकदी, बड़ी मात्रा में बॉन्ड, विभिन्न निवेशों के दस्तावेज,कीमती वस्तुएं और घोटाले से जुड़े अहम इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य जब्त किए गए। जांच में पता चला है कि महादेव ऐप का पूरा नेटवर्क संयुक्त अरब अमीरात से संचालित हो रहा था, जिसके मुख्य प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल हैं। इन्होंने भारत में एक विशाल अवैध सट्टेबाजी फ्रेंचाइज़ी मॉडल तैयार किया, जिसमें एजेंटों के माध्यम से लाखों लोगों को जोड़ा गया। इस अवैध धंधे से होने वाली सैकड़ों करोड़ रुपये की मासिक आय को हवाला और क्रिप्टोकरेंसी के जटिल नेटवर्क के जरिए लगातार विदेश भेजा जा रहा था।
इस घोटाले का दायरा सिर्फ सट्टेबाजी तक सीमित नहीं है, बल्कि इसकी जड़ें कई प्रभावशाली क्षेत्रों तक फैली हुई हैं। ईडी को फरवरी 2023 में दुबई में हुई सौरभ चंद्राकर की शादी पर हुए लगभग 200 करोड़ रुपये के बेहिसाब नकद खर्च की जानकारी मिली है। इस हाई-प्रोफाइल शादी में शामिल हुए कई फिल्मी सितारे, इवेंट मैनेजर्स और अन्य बिचौलिए अब जांच एजेंसी की रडार पर हैं। उनके विदेशी लेन-देन की जांच भी फेमा और आयकर कानूनों के तहत की जा रही है। इस बहु-स्तरीय घोटाले के लगातार फलने-फूलने को लेकर राजनीतिक और प्रशासनिक संरक्षण की आशंकाएं गहरा गई हैं, जिससे आम जनता में भारी आक्रोश है। ईडी इस मामले में पहले भी 500 करोड़ रुपये और 388 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त/कुर्क कर चुकी है, जो इस अपराध के भयावह ग्राफ को दर्शाता है।


Share

Check Also

अंबिकापुर@ भीषण गर्मी के कारण स्कूलों में ग्रीष्मकाल अवकाश 25 से

Share अंबिकापुर 22 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। पिछले कुछ दिनों से अंबिकापुर सहित पूरे प्रदेश में …

Leave a Reply