कई गाडियां और घर मलबे में दबे,श्रीनगर हाईवे बंद
जम्मू-कश्मीर, 20 अप्रैल 2025 (ए)। जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही बारिश ने कहर बरपा दिया है। रविवार सुबह रामबन जिले के सेरी बागना इलाके में बादल फटने की घटना में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई है। घटना के बाद गांव में अचानक बाढ़ आ गई और पहाड़ का भारी मलबा रिहायशी इलाकों तक पहुंच गया, जिससे कई घर और गाडç¸यां उसकी चपेट में आ गईं।
