अम्बिकापुर@मृत्यु पर विजय के पर्व ईस्टर पर चर्चो मे΄ विशेष प्रार्थना

Share


देर रात तक मनी खुशिया΄, जमकर हुई आतिशबाजी

अम्बिकापुर,20 अप्रैल 2025(घटती-घटना)। अ΄धकार मे΄ भटक रहे लोगो΄ को या मालूम की ईस्टर का अर्थ आशा होता है। लेकिन दुनिया आज युद्ध के आगोश मे΄ सिसक रही है। गरीब पड़ोसी देश को कुचलकर लूटकर धनी देश और धनवान हो जाने की होड़ मे΄ लगे हुए है΄। हमारे देश मे΄ भी न्याय,दया,क्षमा जैसे सद्गुण हमसे दूर होते चले जा रहे है΄। विश्वास व मानवीय मूल्य आखिरी सा΄स ले रहे है΄। उत बाते΄ सरगुजा धर्मप्रा΄त के धर्माध्यक्ष बिशप अ΄तोनिस बड़ा ने प्रभु ईशा के मृत्यु पर विजय के पर्व ईस्टर की पूर्व स΄ध्या पर नवापारा स्थित बेदाग ईशमाता महा गिरजाघर मे΄ समुदाय को स΄बोधित करते हुए अपने स΄देश मे΄ कही।
चर्च परिसर मे΄ शनिवार रात 10 बजे से विशेष प्रार्थना प्रारम्भ हुई और देर रात तक चला। कार्यक्रम पूण्य शनिवार की रात 10 बजे पास्का मोमबाी के आशीष के बाद समुदाय द्वारा घरो΄ लाई हुई मोमबिाया΄ को पास्का मोमबाी से प्रज्ज्वलित कर समस्त धर्म विधिया΄ प्रार΄भ हुई। समस्त धार्मिक अनुषठान बिशप अ΄तोनिस बड़ा की अगुवाई मे΄ व्हिकर जनरल फादर विलियम उर्रे,पल्ली पुरोहित फादर जार्ज ग्रे कुजूर ने स΄युत रूप से सम्पन्न कराई। इस दौरान पवित्र बाइबिल से आठ पाठो΄ का वाचन फ्रा΄सिस केरकेट्टा, शिलान΄द खाखा,मनोज एका, सिस्टर अ΄जेला टोप्पो, सिक΄दर तिग्गा, अलका लकड़ा,प्रदीप तिग्गा,सिस्टर आशा खलखो आदि लोगो΄ द्वारा किया गया। इस अवसर इस अवसर पर विधायक लु΄ड्रा प्रबोध मि΄ज,पूर्व महापौर अजय तिर्की,अरुण मि΄ज,जगजीत मि΄ज, बोनिफास दादा,भानू खलखो,बिपिन लकड़ा,फादर माइकल,फा.जकी,फा. कल्यानुस,फा.ज्ञान युवा स΄घ,महिला स΄घ के पदाधिकारी,सहित शहर मे΄ समुदाय द्वारा स΄चालित स΄स्थानो΄ के प्रमुख फादर सिस्टर्स व बड़ी की स΄ख्या मे΄ मसीहिजन उपस्थित थे।
भित गीतो΄ से
गु΄जायमान हुआ परिसर

रात 10 बजे से प्रार΄भ होकर देर रात तक चले इस पूरे कार्यक्रम के दौरान बीच बीच मे΄ फादर अनुर΄जन तिग्गा, फादर जोन जैसवाल व फादर मुित के नेतृत्व मे΄ युवा स΄घ,महिला स΄घ व काथलिक सभा की टीम ने भित गीतो΄ से चर्च परिसर गु΄जायमान होता रहा। दुखभोग काल के पुण्य सप्ताह मे΄ प्रभु येसु को समर्पित भित गीतो΄ की प्रस्तुति को भतो΄ ने खूब सराहा। आशीष जल के छिड$काव एव΄ परम प्रसाद वितरण के साथ ही समस्त धार्मिक अनुष्ठठान सम्पन्न हुए। दूरस्थ अ΄चलो΄ मे΄ बसे लोगो΄ व घर बैठे बुजुगोर्΄ के लिए इस पूरे कार्यक्रम का यू-ट्यूब पर लाइव प्रसारण की सुविधा भी जेरिन जोसेफ द्वारा उपलध कराई गई थी। 12 बजते ही चर्च की घ΄टिया΄ बजना शुरू होते ही चर्च के बाजू मे΄ ही काथलिक युवा म΄च के युवाओ΄ ने जमकर आतिशबाजी कर अपनी खुशियो΄ के स΄देश को दिया।


Share

Check Also

बीजापुर@ सीएएफ जवान मनोज शहीद

Share प्रेशर बम नक्सलियों ने किया विस्फोटबीजापुर,21 अप्रैल 2025 (ए)। जिले में बड़ा हादसा हो …

Leave a Reply