- म्यूल खातों से 11 लाख रूपये से अधिक का ट्रांजेक्शन…ये फ्र ॉड 10 से 25 हजार रूपये लेकर बैंक खाता खुलवा…एटीएम कराते थे उपलब्ध…अब तक 5 आरोपी किए गए गिरफ्तार
सूरजपुर,19 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। सूरजपुर पुलिस ने साइबर ठगो΄ के नेटवर्क मे΄ शामिल 3 आरोपियो΄ को पूर्व मे΄ पकड़ा था जिनसे मिले अहम सुराग के जरिये साइबर ठगो΄ के लिए म्यूल बै΄क अकाउ΄ट, एमटीएम कार्ड देने के बदले ़10 से 25 हजार रूपये लेने वाले 2 और आरोपियो΄ को गिरफ्तार किया है,इनके बै΄क अकाउ΄ट की पहचान कर ली गई है, जिसमे΄ 11 लाख रूपये से अधिक का ट्रा΄जेशन हुआ है।
दिना΄क 16.04.2025 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय सूरजपुर से म्यूल एकाउ΄ट से स΄बधित अपराध प΄जीबद्ध करने हेतु जा΄च प्रतिवेदन मय दस्तावेज के प्राप्त हुआ है जो धारा 317(4),318(2),61(2) (ए) बीएनएस का अपराध घटित होना पाये जाने पर थाना विश्रामपुर मे΄ अपराध क्रमा΄क 83/2025 प΄जीबद्ध कर विवेचना मे΄ लिया गया। डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशा΄त कुमार ठाकुर ने ऑनलाईन सायबर फ्राड म्यूल अकाउ΄ट के शिकायतो΄ का ग΄भीरता से लेते कार्यवाही कर आरोपियो΄ को पकडऩे के निर्देश दिए। थाना विश्रामपुर पुलिस ने अपराध विवेचना दौरान म्यूल एकाउ΄ट खाता धारक चन्द्रदेव पैकरा को पकड़ा था जिसके बताये अनुसार उसके साथी कमलेश्वर सि΄ह व रूपन पै΄करा को भी पकड़ा। पूछताछ पर आरोपियो΄ के निशानदेही पर घटना मे΄ प्रयुक्त म्यूल एकाउण्ट से स΄ब΄धित पासबुक, एटीएम व चेकबुक को जप्त कर तीनो΄ आरोपियो΄ को पूर्व मे΄ गिरफ्तार किया गया था। आरोपियो΄ से प्राप्त जानकारी के अनुसार सज्जन कुमार गुप्ता को पकड़ा गया, पूछताछ पर इसने बताया कि चन्द्रदेव, कमलेश्वर व रूपन के खाता को किराए पर लेकर अपने ऊपर के यक्ति अनिल को प्रति सेवि΄ग एकाउण्ट 10 हजार रूपए प्रति माह एव΄ प्रति करेन्ट एकाउण्ट 25 हजार रूपए नगद एव΄ खातो΄ मे΄ प्राप्त करता था, इसके निशानदेही पर घटना मे΄ प्रयुक्त मोबाईल जप्त किया गया।
म्यूल अकाउ΄ट धोखाधड़ी की कडिय़ा जोड़ते हुए पुलिस ने अनिल कुमार को दबिश देकर पकड़ा जिसने बताया कि सज्जन गुप्ता से उसका तथा अन्य यक्तियो΄ का खाता ऑनलाईन फ्रॉड के पैसो को ट्रान्जेशन हेतु उपयोग करना बताते हुए उपरोक्त दिए गए खातो΄ एव΄ स्वय΄ के खातो΄ के एवज मे΄ प्रति ट्रान्जेशन पर 0.25 प्रतिशत हिस्सा प्राप्त करना बताया। दोनो΄ के करेन्ट एकाउण्ट पर फ्रॉड के पैसो का डिटेल निकालने पर अनिल के खातो΄ मे΄ कुल 5 लाख 25 हजार 1 रूपये का ट्रा΄जेशन हुआ है जिसका ऑनलाईन शिकायत भारत के कई राज्य तमिलनाडू, तेल΄गाना, राजस्थान,महाराष्ट्र,दिल्ली, वेस्ट ब΄गाल, गुजरात एव΄ मध्यप्रदेश मे΄ सायबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज है एव΄ आरोपी सज्जन प्रसाद गुप्ता के खातो΄ मे΄ फ्रॉड का कुल 6 लाख 3 रूपये का ट्रान्जेशन हुआ है। जिसका सायबर पोर्टल पर भारत के कर्नाटका एव΄ महाराष्ट्र मे΄ शिकायत दर्ज है। मामले मे΄ आरोपी (1) सज्जन कुमार गुप्ता पिता राधेश्याम गुप्ता उम्र 36 वर्ष निवासी जमीरा पाठ थाना सामरी पाठ जिला बलरामपुर (2) अनिल पिता शिव पूजन प्रसाद उम्र 49 वर्ष निवासी निवासी दाउद नगर,वार्ड नम्बर 18, थाना दाउद नगर,जिला और΄गाबाद बिहार को गिरफ्तार किया गया। कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स΄तोष महतो व सीएसपी एस.एस. पै΄करा के मार्गदर्शन मे΄ थाना प्रभारी विश्रामपुर अलरिक लकड़ा,एएसआई अविनाश सि΄ह, देवनाथ चौधरी,साईबर प्रभारी राकेश यादव, प्रधान आरक्षक नवीन सि΄ह, सोहर लाल पावले,दीपक चौधरी, आरक्षकयुवराज यादव, रौशन सि΄ह, विनोद सारथी, जयप्रकाश यादव,आसिफ अख्तर, मनोज शर्मा,योगेश्वर सि΄ह, प्यारेलाल व कृष्णा सि΄ह सक्रिय रहे।