रायपुर,19 अप्रैल 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के युवाओं को तकनीकी शिक्षा और रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने एक महत्वपूर्ण पहल की है। उन्होंने राज्य के सभी जिला कलेक्टर्स को पत्र लिखकर सिपेट रायपुर में संचालित डिप्लोमा और पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा पाठ्यक्रमों की जानकारी अधिक से अधिक छात्रों तक पहुँचाने का आग्रह किया है।
