अम्बिकापुर,18 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। स΄भागीय आबकारी उडऩदस्ता टीम ने दो अलग-अलग प्रकरण मे΄ 1136 नग नशीले कैप्सूल व 41 लीटर महुआ शरब के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। उडऩदस्ता टीम ने दोनो΄ आरोपियो΄ के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
सहायक जिला आबकारी अधिकारी र΄जीत गुप्ता को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम भगवानपुर खुर्द थाना गा΄धीनगर निवासी अरुण सि΄ह चौहान अपने घर मे΄ भारी मात्रा मे΄ नशीला कैप्सूल रखकर बेच रहा है। मुखबीर की सूचना पर सहायक जिला आबकारी अधिकारी ने टीम के साथ अरुण सि΄ह चौहान के घर दबिश दी। अरुण सि΄ह चौहान के घर की तलाशी मे΄ 1136 नग नशीली कैप्सूल बरामद की गई जिसमे΄ 704 नग स्पास्मो प्रॉसीवन प्लस कैप्सूल तथा 432 नग प्रोसीको स्पास कैप्सूल कुल 1136 नग जत किया गया। टीम ने आरोपी अरूण सि΄ह चौहान को गिरफ्तार किया है। वही΄ दूसरे प्रकरण मे΄ आबकारी उडऩदस्ता टीम ने गा΄धीनगर थाना क्षेत्र के नालापारा ग΄गापुर निवासी धरम अगरिया के कजे से 41 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है। टीम ने आरोपी अरुण सि΄ह चौहान के खिलाफ एनडीपीएस एट की धारा 22(सी) धरम अगरिया के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) एव΄ 59 (क) के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
