रायपुर,18 अप्रैल 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ में पीएससी घोटाले में सीबीआई की जांच जारी है. गुरुवार को केंद्रीय जांच एजेंसी ने रायपुर और महासमुंद में 5 ठिकानों पर छापेमारी की,जिसमें बताया गया कि कई अहम दस्तावेज मिल हैं। छापेमारी कार्रवाई में हुए खुलासे ने प्रदेश की राजनीति में उबाल ला दिया है। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग घोटाले की जांच में बड़ी कार्रवाई करते हुए रायपुर और महासमुंद में एक साथ पांच ठिकानों पर छापेमारी की। इस छापेमारी में कई अहम दस्तावेज और तकनीकी साक्ष्य जब्त किए गए हैं। सीबीआई ने रायपुर के फूल चौक स्थित एक निजी होटल,सिविल लाइन इलाके के एक कोचिंग सेंटर और महासमुंद में एक सरकारी डॉक्टर के आवास पर दबिश दी. इसके अलावा महासमुंद में अभ्यारण्य गेस्ट हाउस और एक अन्य स्थानों पर भी कार्रवाई की गई है। 2019 से 2022 तक की भर्ती में कुछ अभ्यर्थियों के चयन को लेकर विवाद है। ईओडब्ल्यू और अर्जुंदा पुलिस ने भ्रष्टाचार-अनियमितता के आरोप में मामला दर्ज किया है। सीजीपीएससी ने 2020 में 175 पदों पर और 2021 में 171 पदों पर परीक्षा ली थी। प्री-एग्जाम 13 फरवरी 2022 को कराया गया। इसमें 2 हजार 565 पास हुए थे. इसके बाद 26, 27, 28 और 29 मई 2022 को हुई मेंस परीक्षा में 509 अभ्यर्थी पास हुए. इंटरव्यू के बाद 11 मई 2023 को 170 अभ्यर्थियों की सिलेक्शन लिस्ट जारी हुई।
सीबीआई कार्रवाई पर मंत्री ओपी चौधरी का बड़ा बयान
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सीबीआई की कार्रवाई के बाद बड़ा बयान दिया है। वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने पीएससी घोटाले में सीबीआई की छापेमारी के बाद कहा कि किसी मां-बाप ने खेत बेचकर फीस भरी थी, किसी ने सपनों में अफसर बनकर घर संवारा था. लेकिन दलालों और भ्रष्टाचारियों ने सब कुछ लूट लिया( सीजीपीएससी घोटाले की जांच में हर दिन माफियाराज के नए चेहरे बेनकाब हो रहे हैं। हमारा संकल्प है घोटाले के हर दोषी को सजा और हर युवा को न्याय दिलाना।
पूर्व आईएएस अधिकारी अनिल टुटेजा के घर सीबीआई का छापा
देवेन्द्रनगर स्थित आवास पर मौजूद है सीबीआई की टीम
राजधानी रायपुर में पूर्व आईएएस अधिकारी अनिल टुटेजा के घर शुक्रवार सुबह सीबीआई की टीम ने दबिश दी है। सूत्रों के मुताबिक यह कार्रवाई नान घोटाला,महादेव ऐप,कोयला तथा आबकारी घोटालों से जुड़े मामलों में की जा रही है। हालांकि अभी तक किसी भी स्तर पर इस कार्रवाई की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। शराब घोटाले मामले में दो दिन पहले ही सुको से जमानत मिली है। पूर्व आईएएस अनिल टूटेजा के देवेन्द्रनगर स्थित आवास पर सीबीआई की टीम पहुंची है। बता दें टूटेजा एक साल से भी अधिक समय हो गए जेल में बंद हैं।
