नई दिल्ली@ सीलमपुर में कुणाल मर्डर केस में सामने आया लेडी डॉन जिकरा का नाम

Share

नई दिल्ली,18 अप्रैल 2025 (ए)। दिल्ली के सीलमपुर में 17 साल के कुणाल की चाकू मारकर नृशंस हत्या के मामले में लेडी डॉन जिकरा का नाम सामने आया। कुणाल के परिजनों का आरोप है कि जिकरा ने अपने गैंग के साथ मिलकर उनके बेटे को घेरकर उसकी हत्या की। बताया जा रहा है कि जिकरा हमेशा पिस्तौल लेकर इलाके में घूमती है और उसके नाम से लोग दहशत में रहते हैं। कुणाल की मां ने बताया कि उनका बेटा दूध और समोसे लाने के लिए घर से निकला था, लेकिन वह वापस नहीं लौटा।


Share

Check Also

हाजीपुर @ पोर्न वीडियो मामले में युवक हुआ गिरफ्तार

Share हाजीपुर ,19 अप्रैल 2025 (ए)। बिहार के हाजीपुर से लव जिहाद का एक हैरान …

Leave a Reply