नई दिल्ली,18 अप्रैल 2025 (ए)। दिल्ली के सीलमपुर में 17 साल के कुणाल की चाकू मारकर नृशंस हत्या के मामले में लेडी डॉन जिकरा का नाम सामने आया। कुणाल के परिजनों का आरोप है कि जिकरा ने अपने गैंग के साथ मिलकर उनके बेटे को घेरकर उसकी हत्या की। बताया जा रहा है कि जिकरा हमेशा पिस्तौल लेकर इलाके में घूमती है और उसके नाम से लोग दहशत में रहते हैं। कुणाल की मां ने बताया कि उनका बेटा दूध और समोसे लाने के लिए घर से निकला था, लेकिन वह वापस नहीं लौटा।
