मंत्रोच्चार और बाजे-गाजे के साथ किया नामकरण
रायपुर,18 अप्रैल 2025 (ए)। नेशनल हेराल्ड और एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड से जुड़े मनी लॉन्डि्रंग केस में प्रवर्तन निदेशालय की ओर से दाखिल चार्जशीट में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नाम शामिल किए जाने को लेकर विरोध तेज हो गया है। इसी कड़ी में राजधानी रायपुर में यूथ कांग्रेस ने अनोखा प्रदर्शन किया। यहां यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता बाकायदा ढोल-ताशे के साथ पंडित लेकर ईडी दफ्तर पहुंचे और मंत्रोच्चार के साथ नामकरण संस्कार किया। इस दौरान उन्होंने ईडी दफ्तर का नाम बदलकर ‘भारतीय जनता पार्टी प्रवर्तन कार्यालय’ रख दिया।
प्रदर्शन के साथ किया नामकरण संस्कार
राजधानी के सुभाष स्टेडियम के परिसर में बने ईडी के दफ्तर के बाहर दोपहर के वक्त यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता जुटे। यहां पंडितों की मौजूदगी में मंत्रोच्चार हुआ। विधिवत पूजा-पाठ के बाद कार्यकर्ताओं ने वहां लगे ईडी बोर्ड पर काली पट्टी चिपकाई और ‘भारतीय जनता पार्टी प्रवर्तन कार्यालय’ का नया बोर्ड लगा दिया। ढोल-नगाड़ों के बीच कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और कहा कि ईडी अब बीजेपी की एजेंसी बन चुकी है, इसलिए इसका नाम बदलना जरूरी था।
