अंबिकापुर@ नेशनल हयूमन राइट्स एंटी क्राइम एण्ड एंटी करप्शन ब्यूरो,नई दिल्ली के द्वारा अम्बिकापुर सरगुजा में संभाग स्तरीय बैठक हुई आयोजित

Share

-संवाददाता-
अंबिकापुर,17 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)।
नेशनल हयूमन राइटस एंटी क्राइम एण्ड एंटी करप्शन ब्यूरो, नई दिल्ली के द्वारा अम्बिकापुर सरगुजा में संभाग स्तरीय बैठक आहुत की गई जिसकी अध्यक्षता नेशनल हयूमन राइट्स एंटी क्राइम एण्ड एंटी करप्शन ब्यूरो के प्रदेश अध्यक्ष श्री घासीदास भारद्वाज द्वारा की गई सरगुजा संभाग में नेशनल हयूमन राइट्स एंटी क्राइम एण्ड एंटी करप्शन ब्यूरो कि इस प्रथम बैठक में मानव अधिकार पर विशेष बल देकर पदाधिकरी व सदस्यों के कार्य की जिलेवार समिक्षा की गई व विभिन्न जिलों से आए हुए शिकायतों व अपरोधों पर टीम बनाकर संबंधित सरकारी व गैर सरकारी विभागों से जानकारी व वस्तु स्थिति से अवगत करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए,प्रदेश अध्यक्ष द्वारा जिले में महिलाओं से संबंधित उनके न्याय व अधिकार के लिए विकास खण्ड स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम संचालित करने व ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम सभा में सम्मिलित होकर उन पर हो रहे सामाजिक व घरेलू हिंसा की स्थिति से अवगत होने की बात कही गई,सरगुजा जिले में सड़क व परिवहन के नियम का पालन भी आमजन मुख्य रूप नहीं करते हैं जिससे दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है इस ओर भी यातायात नियमों के पालन हेतु सभी जिलों के अध्यक्ष व सचिव को मुख्य रूप से इसकी जिम्मेदारी दी गई,बैठक में सूरजपुर,बलरामपुर, अम्बिकापुर,मनेन्द्रगढ़ से मिलने वाले पत्रों में प्रांतीय अध्यक्ष ने कहा कि जमीन संबंधित मामलों हेतु सबसे ज्यादा शिकायत पत्र प्राप्त हुए हैं,जिसमें प्रांतीय अध्यक्ष ने संबंधित विभाग से मिलकर इसके हेतु निराकरण व नियम अनुसार कदम उठाने की बात कही हे ।
भ्रष्टाचार के रोकथाम के लिए हमसे जितना बनेगा हम करेगे: मंजूषा भगत
महापौर श्रीमती मंजूषा भगत ने कहा कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में किस प्रकार महिलाओं की समस्या देखने को मिलती है आम लोगों के अधिकार व उनके हक को जो संविधान उन्हें देता हे उनके हक की चिंता करके व भ्रष्टाचार के रोकथाम के लिए हमसे जितना बनेगा हम आम नागरिकों के उत्थान के लिए आप के साथ सहयोग प्रदान करेंगे एवं हमसे संबंघित विषयों से हमें अवगत कारआंए जिसमें हम भी पूर्ण विषयों पर विषेष ध्यान देकर उनका निराकरण कर सकेंगे।
सामाजिक न्याय व उनके अधिकार आम जनता तक आसानी से पहुंच सके: मंगल पांडे
सभा में उपस्थित वरिष्ठ समाज सेवी श्री मंगल पांडे ने कहा कि समाज में महिलाएं बच्चे व आम नागरिकों की समस्या को उठाने हेतु एवं समाज में भ्रष्टाचार व हिंसा से पीडि़त लोगों की मदद के लिए किए जाने वाले कार्यों के लिए हम सब मिलकर कार्य करेंगे एवं यथाशक्ति सहयोग प्रदान करेंगे जिससे सामाजिक न्याय व उनके अधिकार आम जनता तक आसानी से पहुंच सके। इसी क्रम में वरिष्ट समाज सेवी अजय तिवारी व अनिल मिश्रा द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किये गये।
इन्हें मिली जिम्मेदारी
सभा में उपस्थित छत्तीसगढ़ प्रदेश समन्वयक श्री संतोष विष्वकर्मा की अनुशंसा पर प्रदेश अध्यक्ष घासीदास भारद्वाज ने सरगुजा संभाग में जिले में कुछ महत्वपूर्ण पदों की घोषणा की जिसमें सरगुजा संभाग के अध्यक्ष हेतु सुनील कुमार बंसल को नियुक्त किया गया, सतीष कंसारी को सरगुजा संभाग महासचिव बनाया गया, सियाराम तिर्की को संभाग जनसंपर्क अधिकारी नियुक्त किया गया तथा सरगुजा जिले की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देते हुये सरगुजा जिले के जिला अध्यक्ष के रूप में विशाल शर्मा को नियुक्त किया गया, अनुप प्रभात लकड़ा को सरगुजा जिला उपाध्यक्ष बनाया गया आशीष मिततल को सूरजपुर जिला प्रभारी नियुक्त किया गया एवं रजरीष गर्ग को जिला सूरजपुर सचिव नियुक्त किया गया।
बैठक में ये रहे उपस्थित
सभा में विषेष रूप से राजकुमार गुप्ता,अशोक टंडन, भानूप्रताप दिक्षित,शामबेल लकड़ा,मनोज मोहन खलखो,गुणेन्द्र भारद्वाज,ममता विश्वकर्मा, सीता दुबे,सुनीता विश्वकर्मा,रोशनी उपाध्यय,चंदा नेताम, प्रियंका पोशाम,नवीन जिंदल,आनन्द कुशवाहा, सुविंदा देवी,गिरधारी सिंह चंदेल,आनन्द वर्मा, अभिषेक प्रजापति,अभिषेक सिंह पोशाम उपस्थित रहे।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@नाबालिग लड$की को बहला फुसलाकर घर से 50 हजार रुपए लाने के लिए प्रेरित करने के मामले मे΄ दो पर रिपोर्ट दर्ज

Share अम्बिकापुर,18 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। गा΄धीनगर थाना अ΄तर्गत नाबालिक लड$की को बहला-फुसलाकर 50 हजार रुपये …

Leave a Reply