अम्बिकापुर,17 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। पै्रिटकल परीक्षा देने गई छात्रा को एक युवक ने जबरन उसे भगाकर ले गया और उसके साथ बलात्कार किया है। पीडि़ता के भाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी को अनूपपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। पीडि़ता के भाई ने बतौली थाने मे΄ 15 अपै्रल को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वह पुलिस को बताया था कि मेरी छोटी बहन प्रैिटकल परीक्षा देने गई थी। जो वापस नही΄ लौटी है। उसका का मोबाइल भी ब΄द बता रहा है। शाम को प्रार्थी के मोबाइल पर अन्य न΄बर से मैसेज आया कि ग्राम सेदम निवासी एक युवक उसे जबरन भगाकर बैकु΄ठपुर की ओर ले जा रहा है। रिपोर्ट पर पुलिस विवेचना शुरू कर दी थी। विवेचना के दौरान पुलिस ने आरोपी को अनूपपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है और उसके कजे से छात्रा को बरामद किया है। पूछताछ के दौरान पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि आरोपी उसे जबरन भगाकर ले जा रहा था और उसके साथ बलात्कार की घटना को भी अ΄जाम दिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 137 (2) के साथ धारा 87, 64(ए) एव΄ पोसो एट की धारा 4, 6 जोडकऱ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
