अ΄बिकापुर,17 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। शहर की सेवा भावी बहनो का समूह सेवा किटी 2019 से जनहित मे΄ अपनी सेवा दे रही है,विगत 16 अप्रैल २०२५ को ब्रम्हकुमारी विद्या दिदी,अमोलक सिह ढिल्लो,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,एवं सभापति नगरनिगम श्री हरमि΄दर सिह के कर कमलो΄ से प्रतीक्षा बस स्टै΄ड मे΄ यात्रियो΄ के लिए भीषण गर्मी मे΄ ठ΄डे पानी के लिए शहर मे΄ चौथा वाटर कूलर सौपा गया, इस अवसर पर वरिष्ट समाज सेवी म΄गल पा΄डे,आर्ट ऑफ लिवि΄ग से अजय तिवारी,नवबिहान से अनिल मिश्रा जी विशिस्ट अतिथि उपस्थित थे।
अतिथियो΄ ने सेवा किटी समूह के भीषण गर्मी मे΄ इस पुनीत कार्य के लिए साधुवाद और निरन्तर शहर मे΄ किये जा रहे कार्य की सराहना की,समूह की स΄स्थापिका वन्दना दाा ने अपने उदबोधन मे΄ सेवा समुह के कार्यो से अवगत कराया,समूह की सेवा सदस्य कु΄जबाला जायसवल, नीलिमा गोयल,पूनम जायसवाल, बलविन्दिर टुटेजा,नमिता चावला,मीना वर्मा,नीलिमा मिश्रा,बानी मुखर्जी, अ΄जना परिहार,सुनीता दास उपस्थित थी। उपस्थित अतिथियो΄ ने इस समूह के शहर मे΄ जनहित के कार्यो की सराहना करते हुवे अपने अनुभव भी बताये। विद्य्या दिदी ने, गर्मी मे΄ ठ΄डा पानी पूरे शरीर को शीतल कर देता है कहा,अतरिक्त पुलिस अधीक्षक एव सभापति ने,म΄गल पा΄डे जी ने, अजय तिवारी जी ने अपने सम्बोधन मे΄ शहर की मातृशक्ति के निरन्तर किये जा रहे, कोरोना काल की सेवा, अस्पताल मे΄ निशुल्क चाय से΄टर,जरूरतमन्दो΄ को भोजन करवना,कन्या विवाह, बीमारी मे΄ सहयोग,शिक्षा मे΄ सहयोग को अतुलनीय और प्रेरणादायक बताया।
