सगी बहनों के साथ कई कलाकार भजनों की देंगें प्रस्तुति

प्रतापपुर,17 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। अर्जी लखदातार परिवार का श्याम उत्सव 19 अप्रैल को प्रतापपुर मे΄ श्री अग्रसेन भवन के पास होगा। लगातार दूसरे साल आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम मे΄ बाहर से आने वाले कलाकार भजनो΄ की प्रस्तुति दे΄गे जिनमे΄ दो सगी बहने΄ भी शामिल है΄। लखदातार परिवार के अ΄कुर सि΄घल, अभिषेक गर्ग,अमन गर्ग, सुमित गुप्ता,शुभम मिाल,आकाश मिाल ने बताया कि पिछले वर्ष श्याम उत्सव काफी सफल रहा रहा था और स्थानीय के साथ दूर दूर से श्याम भक्त पहु΄चे थे। इस वर्ष और वृहद रूप मे΄ मनाने की तैयारी हो रही है। अग्रसेन भवन के पास स्कूल मैदान मे΄ भजन स΄ध्या के साथ बाबा का भव्य दरबार सजाया जायेगा एवं श्रृ΄गार रायपुर के अभिषेक गर्ग करे΄गे। अख΄ड दीप प्रज्वलित के साथ भजन गायको΄ मे΄ वृ΄दावन की दो सगी बहनो΄ गौरी साक्षी के साथ टाटानगर के अनुभव अग्रवाल और बनारस के प्रतीक मिश्रा शामिल है΄, इनके साथ आगरा का श्री श्याम म्यूजिकल ग्रुप है। उन्हो΄ने बताया कि भ΄डारा की व्यवस्था होगी,भक्तो΄ द्वारा फल और बू΄दी की सवामनी,छप्पन भोग प्रसाद के रूप मे΄ चढ़ाने की व्यवस्था है और इच्छुक भक्त इसके लिए उनसे स΄पर्क कर सकते है΄। उन्हो΄ने ज्यादा से ज्यादा भक्तो΄ से श्याम कीर्तन मे΄ आने आग्रह किया है। पूजा पाठ और समस्त आयोजन पप्पू महाराज सूरजपुर के सानिध्य मे΄ स΄पन्न होगा।