48 घंटे में पुलिस ने सुलझाई गुत्थी…
रायगढ़,17 अप्रैल 2025 (ए)। जिले के पुसौर थाना क्षेत्र के संवरा पारा में मां-बेटी की हत्या की सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया। 15 अप्रैल 2025 को उर्मिला संवरा और उनकी बेटी पूर्णिमा संवरा के शव निर्माणाधीन मकान के मलबे में मिले थे। पुलिस ने मात्र 48 घंटों में इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाकर आरोपी पड़ोसी शुभम सेठ को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि शुभम सेठ, जो मृतिका के घर के पास किराना दुकान चलाता था। जिसका उर्मिला और पूर्णिमा से कुछ समय से विवाद चल रहा था। इस रंजिश ने शुभम को हत्या की साजिश रचने के लिए उकसाया। 14 अप्रैल की रात शुभम लकड़ी का खुरा लेकर छत के रास्ते पूर्णिमा के घर में घुसा। उसने सोती हुई पूर्णिमा पर ताबड़तोड़ हमला किया। शोर सुनकर जागी मां उर्मिला ने बचाव की कोशिश की, लेकिन शुभम ने खुरे और क्रिकेट बैट से दोनों की बेरहमी से हत्या कर दी। सबूत मिटाने की कोशिश, फिर रायपुर भागा- हत्या के बाद शुभम ने शवों को निर्माणाधीन मकान में ईंटों के नीचे छिपा दिया। उसने कमरे और सीçढ़यों पर लगे खून को पानी से साफ किया और जनशताब्दी ट्रेन से रायपुर भाग गया। लेकिन पुलिस की मुस्तैदी ने उसे भागने का मौका नहीं दिया। सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल्स और फॉरेंसिक जांच से पुलिस की टीमें शुभम तक पहुंचीं। पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया और हत्या की पूरी कहानी बयां की। पुलिस ने शुभम के बयान के आधार पर खून से सने कपड़े, हत्या में इस्तेमाल खुरा, क्रिकेट बैट और अन्य सबूत बरामद किए है।
