नई दिल्ली,17अप्रैल 2025 (ए)। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ (संशोधन) अधिनियम के विरोध में भड़की हिंसा के बाद हालात अब धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं। हिंसा में तीन लोगों की जान गई थी और सरकारी संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया गया था। पश्चिम बंगाल पुलिस ने हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों को पकड़ने और मामले की जांच के लिए 9 सदस्यों की एक कमेटी बनाई है। लेकिन, इस बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल है। इस तस्वीर में एक शख्स, एक पुलिसकर्मी को जबड़े से पकड़े हुए दिख रहा है।
