जयशंकर और मुनीर के ताजा बयानों से समझ आ जाएगा अंतर
नई दिल्ली,17अप्रैल 2025(ए)। भारत और पाकिस्तान भले एक ही स्रोत से फूटी दो धाराओं की तरह हों, मगर अब दोनों देशों की सोच और विचारधारा में उत्तरी ध्रुव और दक्षिणी ध्रुव की तर्ज पर बेमेल अंतर हो चुका है। भारत की सोच जहां उदारवादी, समस्त तु वसुधैव कुटुंबकम और सर्वधर्म संभाव की है, तो वहीं पड़ोसी पाकिस्तान अपनी कट्टरवादी इस्लामिक और आतंकी सोच के चलते दुनिया में कुख्यात है। भारत ने पाकिस्तान को अच्छा पड़ोसी बनने का बार-बार मौका दिया, यहां तक कि उसके नापाक मंसूबों और आतंकी साजिशों तक को भुलाकर भी उसे गले लगाने का अवसर दिया, मगर पाकिस्तान उस विषकुंभ की तरह बर्ताव करता रहा, जिसके सिर्फ मुख पर ही नहीं, बल्कि पूरे घड़े में ही जहर ही जहर भरा हो। पाकिस्तानी सेना के चीफ असीम मुनीर के ताजा बयानों और भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर की टिप्पणियों से दोनों देशों की सोच के विशाल अंतर को समझा जा सकता है।
