filter: 0; jpegRotation: 0; fileterIntensity: 0.000000; filterMask: 0;

अम्बिकापुर,@ कोर्ट के सामने बीती रात चार दुकानों में चोरी से हड़कंप

Share

संवाददाता-
अम्बिकापुर,16 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)।
कोर्ट के सामने चार दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। एक साथ चार दुकानों में हुई चोरी से व्यवसायियों में हड़कंप है। चोरों ने वेलकम फुटवियर, सिंह इंटरप्राइजेस,किताब घर,सैनी ब्रदर्स में धावा में वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस से बचने के लिए चोरों ने वेलकम फुटवियर में लगे चार सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त कर दिया है। इसके बावजूद तीन चोर वारदात को अंजाम देते सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। चोरों ने दुकान से आधा दर्जन से अधिक जूते भी पार कर दिए हैं। चारों दुकान में मिलाकर कुल चोरी 50 हजार से अधिक की बताई जा रही है। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
चोरी की घटना की जानकारी व्यवसायियों को बुधवार की सुबह हुई। सभी जब अपनी-अपनी दुकाने खोलने पहुंचे तो अंदर सामान बिखरा पड़ा था। दुकान संचालकों का मनना है कि चोरों ने सबसे पहले सैनी ब्रदर्र्स किताब दुकान में वारदात को अंजाम दिया है। दुकान संचालक प्रवीण सिंह का कहना है कि दुकान के पीछे पेड़ है। संभवतः चोरों ने उसी पेड़ के सहारे छत पर आकर गेट को उखाडक¸र दुकान के अंदर घुसे हैं। इसके बाद सभी दुकानों में उसी अंदाज में छत पर लगे गेट को उखाडक¸र वारदात को अंजाम दिया है। दुकान संचालक का कहना है कि चोरों ने दुकान के काउंटर से लगभग 15 हजार रुपए नकदी पार कर दिया है। वहीं दुकान किताब घर के संचालक शशिकांत सिंह का कहना है कि मेरे दुकान के काउंटर से चोरों ने लगभग 20 हजार रुपए पार कर दिया है। इसके बाद चोरों ने सिंह इंटरप्राइजेस में वारदात को अंजाम दिया है। यहां से चोरों ने लगभग 4 हजार नगदी व 6 हजार का पाइप चोरी कर ले गए हैं। इन तीनों दुकानों में सीसीटीवी लगे हैं पर रात को बंद कर दिया गया था। इस लिए इन दोनों दुकानों में चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद नहीं हो सका है। दुकान संचालकों का मनना है कि चोरों ने सैनी ब्रदर्र्स,किताब दुकान व सिंह इंटर प्राइजेज में वारात को अंजाम देने के बाद वेलकम फुटवियर में धावा बोला है। यहां भी चोरों ने छत का गेट उखाडक¸र दुकान के अंदर घुसे हैं और दुकान में लगे चार सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त कर दिय है। इसके बावजूद भी चोर सीसीटीवी में कैद हो गए हैं। वेलकम फुटवियर में लगभग रात 3.28 में तीन चोर दुकान के अंदर घुसे हैं। चोरों ने यहां से 2 हजार नगदी व 6 जुत्ते पार कर दिया है। इस दौरान चोरों ने बड़े ही आराम से दुकान में लगे सोफे पर मनपसंदिदा ब्रांडेड जूते ले गए हैं। जो सीसीटीवी फुटेज में कैद है।
पुलिस कर रही मामले की जांच
गांधी स्टेडियम में पिछले कुछ दिनों से डे-नाइट मैच चल रहा है। ये चारों दुकानों स्टेडियम से सटा हुआ है। मंगलवार की रात भी लगभग रात दो बजे तक मैच चला। वहीं ये सभी दुकाने कोर्ट के सामने और गांधी चौक से भी लगा हुआ है। जो कि पूरी रात लोगों की आवाजाहि लगी रहती है। इसके बावजूद भी चोरों ने वारदात को अंजाम देकर निकल गए। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर मामल की जांच की। पुलिस आोपियों तक पहुंचने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। वेलकम फुटवियर संचालक उमेश जायसवाल का कहना है कि उक्त दुकान में यह तीसरी पर चोरी की घटना हुई है। इससे पूर्व भी दो बार चोरों ने वारदात को अंजाम दे चुके हैं।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@नाबालिग लड$की को बहला फुसलाकर घर से 50 हजार रुपए लाने के लिए प्रेरित करने के मामले मे΄ दो पर रिपोर्ट दर्ज

Share अम्बिकापुर,18 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। गा΄धीनगर थाना अ΄तर्गत नाबालिक लड$की को बहला-फुसलाकर 50 हजार रुपये …

Leave a Reply