विनाशकारी भूकंप की दहलीज पर है खड़ा
नई दिल्ली,16 अप्रैल 2025 (ए)। दुनिया में आने वाली प्राकृतिक आपदाओं को लेकर वैज्ञानिकों की ओर से चेतावनी दी जाती है। इस बार उन्होंने भारत के भूगर्भीय भविष्य को लेकर एक बेहद चिंताजनक अलर्ट जारी किया है। भूवैज्ञानिकों ने संकेत दिया है कि भारतीय प्लेट अब दो हिस्सों में बंटने की प्रक्रिया से गुजर रही है और यह घटनाक्रम देश में आने वाले समय में भूकंपों की संभावना को बढ़ा सकता है। अमेरिका के जियोफिजिकल यूनियन में प्रकाशित एक शोध में इस स्थिति को लेकर विस्तार
से जानकारी दी गई है, जिसमें यह बताया गया है कि भारतीय प्लेट अब एक नई भूगर्भीय प्रक्रिया से गुजर रही है, जिसे डेलिमिनेशन कहा जाता है।
क्या है डेलिमिनेशन प्रक्रिया?
डेलिमिनेशन एक भूगर्भीय प्रक्रिया है, जिसमें टेक्टोनिक प्लेट का निचला हिस्सा पृथ्वी के मेंटल में समा जाता है। इस दौरान प्लेट के अंदर लंबवत दरारें उत्पन्न होती हैं, जिससे उसकी स्थिरता प्रभावित हो सकती है। यह प्रक्रिया प्लेटों की संरचना को बदल सकती है और उस इलाके में भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाओं की संभावना को बढ़ा सकती है। वैज्ञानिकों का मानना है कि भारतीय प्लेट, जो पिछले 60 मिलियन वर्षों से यूरेशियन प्लेट से टकरा रही थी,अब एक नए चरण में प्रवेश कर चुकी है।
