वार्डन के कपड़े धोने से किया था मना
बेंगलुरु,16अप्रैल 2025 (ए)। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के बाहरी इलाके नेलमंगला से एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है, यहां एक प्राइवेट रिहैबिलिटेशन सेंटर में भर्ती एक व्यक्ति को बेहरमी से पीटा गया। बता दें कि मरीज की गलती बस इतनी है कि उसने वार्डन के कपड़े धोने से मना कर दिया था। अब पुलिस ने इस घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने भी प्रारंभिक जांच में ये बात सामने आई है कि मरीज ने वार्डन के कपड़े धोने और शौचालय साफ करने से इनकार किया था।
