अम्बिकापुर@ जलसंकट की समस्या का जायजा लेने बकनाकला ग्राम पहुंचे कलेक्टर,आमजनों से की चर्चा

Share

तत्काल आवश्यक कार्यवाही कर राहत दिलाने अधिकारियों को दिया निर्देश

  • संवाददाता –
    अम्बिकापुर,15 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)।
    कलेक्टर श्री विलास भोसकर मंगलवार को लुण्ड्रा विकासखण्ड के ग्राम बकनाकला के सेमरपारा पहुंचे। जलसंकट की समस्या संज्ञान में आते ही उन्होंने ग्राम पहुंचकर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। कलेक्टर श्री भोसकर ने ग्रामीणों से मुलाकात कर समस्या के सम्बन्ध में जानकारी ली। बताया गया की विद्युत कनेक्शन नहीं होने कारण पानी का सप्पलाई बाधित है। कलेक्टर श्री भोसकर ने सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल व्यवस्था किए जाने के कड़े निर्देश दिए। वहीं उन्होंने कहा कि जिन हैंडपंपों में खराबी उन्हें सुधार करवाएं, लोगों को पेयजल के सम्बन्ध में किसी प्रकार की समस्या ना हो। इस दौरान कलेक्टर श्री भोसकर ने ग्रामीणों से अन्य आवश्यकता एवं समस्या के सम्बन्ध में भी जानकारी ली।

Share

Check Also

अम्बिकापुर@ प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गतपात्र परिवारों का बनेगा पक्का मकान

Share आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण की अंतिम तिथि30 अप्रैल संवाददाता –अम्बिकापुर,15 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। जिले …

Leave a Reply