-संवाददाता-
सूरजपुर,15 अप्रैल 2025(घटती-घटना)। कलेक्टर एस. जयवर्धन के निर्देशानुसार खनिज अमला सूरजपुर द्वारा खनिजों के अवैध परिवहन की रोकथाम पर लगातार कार्यवाही करते हुए ग्राम खड़गवाँकला, लटोरी क्षेत्रों से अवैध गिट्टी परिवहन करते 03 वाहन जप्त कर पुलिस थाना अभिरक्षा में सुरक्षार्थ रखा गया है। इन सभी अवैध परिवहनकर्ताओं पर खनिज नियमों के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी।
