रेप पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की टिप्पणी पर गुस्से में सुप्रीम कोर्ट
नई दिल्ली,15 अप्रैल 2025 (ए)। सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाई कोर्ट को दुष्कर्म पर की गई विवादित टिप्पणी को लेकर फटकार लगाई है। बलात्कार के मामले में सुनावई के दौरान इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कहा था कि महिला ने खुद परेशानी को बुलावा दिया और उसके खिलाफ होने वाले अपराध के लिए वो खुद जिम्मेदार है। कोर्ट की ये टिप्पणी आने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने एतराज जाहिर किया है। सुप्रीम कोर्ट में दो जजों की अध्यक्षता वाली बेंच ने इस टिप्पणी को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट से सवाल पूछा है। जस्टिस बी.आर.गवई और एजी मसीह की पीठ ने इस बयान पर सवाल खड़े किए हैं।
