खडग़वा΄@फर्जी अंकसूची एवं अन्य दस्तावेज से कर रहे हैं कई वर्षों से शिक्षा कर्मी की नौकरी

Share


-राजेन्द्र शर्मा-
खडग़वा΄,14 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। जिला एम सी बी के लॉक खडग़वा΄ मे΄ समय-समय पर लॉक मे΄ पदस्थ शिक्षा कर्मी के भ्रष्टाचार एव΄ धोखाधड़ी की खबरे΄ सामने आती रहती है΄ इनमे΄ से कुछ पर कार्यवाही होती है और कुछ अपने पैसो΄ और पावर एव΄ पहु΄च के दम पर खुद को बच्चा भी लेते है΄ ऐसे ही कई मामला खडग़वा लॉक मे΄ जहा΄ फर्जी दस्तावेजो΄ के आधार पर शिक्षा कर्मी नौकरी कर रहे है΄ जो बड़े आराम से बिना किसी शिकवा शिकायत एव΄ रोक-टोक के पिछले कई वषोर्΄ से नौकरी भी कर रहे है΄ मामला खडग़वा मुख्यालय से लगे ग्राम प΄चायत ठगगाव प्राथमिक शाला डूमरबहरा का है जहा΄ पर पदस्थ शिक्षा कर्मी के डीएड की अ΄कसूची जिसके आधार पर शिक्षा कर्मी वर्ग 3 की भर्ती मे΄ शिक्षाकर्मी की नौकरी प्राप्त कि है। वो डी ए΄ड की अ΄कसूची भारतीय शिक्षा परिषद लखनऊ से 2008 मे΄ जारी हुई है। जो पूर्ण रूप से स΄देहास्पद है या ये कहा जाए की ये अ΄कसूची पूर्णत: फर्जी है। यह अ΄कसूची जिस स΄स्था से जारी किया गया है उस स΄स्था का यूजीसी द्वारा जारी विवि की सूची मे΄ नही΄ है जबकि शासन कि बेवसाइट मे΄ फे΄क यूनिवर्सिटी दिखा रहा है ये उार प्रदेश लखनऊ से 15 जुलाई 2008 मे΄ जारी हुआ है इस स΄स्था के स΄ब΄ध मे΄ यूजीसी की बेवसाइट पर देखने से स्पष्ट फे΄क यूनिवर्सिटी की सूची मे΄ इस यूनिवर्सिटी का नाम दर्ज है जहा΄ से इन शिक्षाकर्मी की डीएड कि अ΄कसूची जारी हुई है। शासन के बेवसाइट मे΄ इस यूनिवर्सिटी का नाम कही΄ पर अ΄कित नही΄ है जिसकी जानकारी बेवसाइट पर दर्ज की फेक यूनिवर्सिटी है। इन फे΄क यूनिवर्सिटी की जानकारी भी पहले भी प्रकाशित हो चुकी है उसके बाद भी शिक्षा विभाग के द्वारा इन फर्जी अ΄कसूची कि जा΄च एव΄ अन्य दस्तावेजो΄ के आधार पर फर्जी नौकरी करने वाले शिक्षाकर्मियो΄ के दस्तावेजो΄ की कडाई से जा΄च यो΄ नही΄ की गई और जबकि नियुक्ति आदेश कि सामान्य शतेर्΄ मे΄ उल्लेख है आदेश क्रमा΄क /1732/सथा/ शिश कशनिश/ज प /2010 दिना΄क 9/10/2010 के क΄डिका 5 मे΄ स्पष्ट उल्लेख नियुक्ति उमीदवार द्वारा प्रस्तुत शैक्षणिक अर्हता एव΄ अन्य प्रस्तुत प्रमाण पत्रो΄ को प्रथम दृष्टया सत्य मानकर कि गयी है यदि भविष्य मे΄ कभी भी उमीदवार द्वारा प्रस्तुत प्रमाण पत्र अवैध कूटरचित व फर्जी पाया गया तब नियुक्ति तत्काल निरस्त कर दी जायेगी एव΄ स΄ब΄धित के विरुद्ध भारतीय द΄ड स΄हिता के प्रावधानानुसर द΄डात्मक कार्यवाही स΄स्थित कि जाएगी।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@ प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गतपात्र परिवारों का बनेगा पक्का मकान

Share आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण की अंतिम तिथि30 अप्रैल संवाददाता –अम्बिकापुर,15 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। जिले …

Leave a Reply