परिजनों के साथ धरने पर बैठे पूर्व विधायक ने की ये मांग,मचा बवाल
रायपुर,14 अप्रैल 2025 (ए)। राजधानी रायपुर के गुढियारी थाने की रामनगर चौकी इलाके में स्थित गुलमोहर पार्क कॉलोनी में रविवार को बड़ा हादसा हुआ। नगर निगम द्वारा खोदे गए गड्ढे में तीन बच्चे डूब गए, जिनमें से 7 साल के दिव्यांश की मौत हो गई। दो अन्य बच्चों अंश सेन (5 वर्ष) और प्रियांश सेन (6 वर्ष) को बचा लिया गया। इस हादसे के बाद परिजनों में आक्रोश है। परिजनों ने जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया और प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी मांगे नहीं मानने पर सीएम हाउस का घेराव करने की चेतावनी दी है।
