विधायक को मंत्री बनाने की मांग बनी चर्चा का विषय
धमतरी,14 अप्रैल 2025 (ए)।प्रदेश में इन दिनों साय सरकार द्वारा सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें आम लोगों की शिकायतों, समस्याओं और मांगों को सुनकर उनका निराकरण किया जा रहा है। इस अभियान के पहले चरण में धमतरी जिले से 1.84 लाख आवेदन आए हैं। इनमें कई अजीबोगरीब और दिलचस्प आवेदन भी देखने को मिले हैं। ऐसा ही एक मामला मगरलोड ब्लॉक के ग्राम मेघा से सामने आया है, जहां पंच यक्ष कुमार ने अपने क्षेत्र की किसी समस्या या शिकायत को लेकर नहीं, बल्कि कुरुद विधायक अजय चंद्राकर को मंत्री बनाने की मांग करते हुए आवेदन दिया है। इस अनोखे आवेदन की जिलेभर में चर्चा हो रही है।
