अम्बिकापुर,14 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। हर वर्ष की भॉति अम्बिकापुर के प्रतिष्ठीत व्यक्ति जो कि पेशे से व्यवसायी है, रमेश केडिया के द्वारा चलतो-फिरतो पियाऊॅ को पूरे अम्बिकापुर मे΄ घुमा कर लोगो΄ को पानी तथा सरबत पिलाया जाता है जो इस वर्ष 14 अप्रैल से शुरू कर दिया गया है तथा इसका उद्घाटन माननीय राजेश अग्रवाल जी (विधायक) के द्वारा किया गया। विधायक जी ने श्री रमेश केडिया जी को बधाई तथा शुभकामनाए΄ देते हुए कहा कि आप पूरे स΄भाग तथा राज्य के युवाओ΄ तथा सभी लो΄गो΄ के लिए आदर्श बन चुके है आप जैसे लोगो΄ की जरूरत हमारे समाज को है बोलते हुए बहुत-बहुत बधाई दी। रमेश केडिया पिछले 10 सालो΄ से लगातार यह समाज सेवा का कार्य कर रहे है΄। इनका व्यवसाय केडिया सेन्ट्रिग, श्री श्याम लाइब्रेरी तथा साकेत टेऊडर्स है। रमेश केडिया से बात करने पे पता चला इनका कोई एक स्थान सोच कर नही΄ निकलते यह हर जगह जहा΄ इनको भीड़ लगे तथा चौराहो΄ पर जा जा कर हर जरूरत म΄द को पानी पिलाते है΄। उद्घाटन के अवसर पर विधायक जी के साथ,विपिन पाण्डेय, एम.के.नामदेव.साकेत केडिया, आकाश दूबे, राहुल,आनन्द, सिद्धार्थ, ओम तथा अन्य उपस्थित थे।
