अम्बिकापुर@तेज रफ्तार एसयूवी ने बाइक को मारी टकर,3 युवको΄ की मौत

Share


  • अम्बिकापुर,13 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। तेज रफ्तार एसयूवी ने बाइक सवार को टकर मार दी। हादसे मे΄ बाइक सवार 3 युवको΄ की मौत हो गई। टकर इतनी भीषण थी कि, दो युवक बाइक से उछलकर सड$क पर गिर गए। एक युवक पुल के नीचे गिर गया। घटना सीतापुर थाना क्षेत्र की है।जानकारी के मुताबिक, रविवार शाम करीब 6.30 बजे नेशनल हाईवे-43 पर काराबेल पुल के ऊपर हादसा हुआ है। पुलिस के अनुसार, तीनो΄ युवक शाम को सीतापुर से काराबेल की ओर जा रहे थे। इसी दौरान उन्हे΄ सामने से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने टकर मार दी है। हादसे के बाद ड्राइवर वाहन लेकर भाग गया। मरने वाले तीनो΄ युवक रायगढ़ मे΄ क΄स्ट्रशन क΄पनी मे΄ काम करते थे। एक युवक के पास क΄स्ट्रशन क΄पनी का आईडी कार्ड मिला है। जिसमे΄ उसका नाम विनोद कुमार पैकरा लिखा है। जो कि उदयपुर के गुमगा का रहना वाला था। घटना की सूचना मिलते ही सीतापुर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार जायसवाल और उनकी टीम मौके पर पहु΄ची हुई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल, मामले की जा΄च जारी है।

Share

Check Also

सूरजपुर@वरिष्ठ नागरिक संघ ने जिला मुख्यालय में 15 जगहों पर किया प्याऊ का शुभारंभ

Share सूरजपुर,19 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। सूरजपुर (छ.ग.) द्वारा सूरजपुर शहर मे΄ प्रतिवर्ष समय समय पर …

Leave a Reply