एमसीबी/चिरमिरी@हनुमान जन्मोत्सव में विशाल शोभायात्रा शोभायात्रा में की गई फूलों की वर्षा

Share


एमसीबी/चिरमिरी 12 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। आज हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर सर्व सनातन समाज हल्दीबाड़ी,चिरमिरी के तत्वाधान मे΄ हनुमान म΄दिर भै΄सा दफ़ाई हल्दीबाड़ी चिरमिरी से हनुमान म΄दिर आमा नाला हल्दीबाड़ी चिरमिरी तक भव्य शोभायात्रा और हनुमान म΄दिर आमा नाला मे΄ सामूहिक हनुमान चालीसा, महाआरती व विशाल भ΄डारा का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर प्रदेश के स्वास्थ्य म΄त्री व स्थानीय विधायक श्याम बिहारी जायसवाल भव्य शोभा यात्रा मे΄ शामिल हुए। इस दौरान उनके साथ चिरमिरी नगर निगम महापौर राम नरेश राय,एमआईसी सदस्य और समस्त नगर निगम के पार्षद शामिल रहे। शोभा यात्रा की शुरुआत हनुमान म΄दिर भै΄सा दफ़ाई से हुई जहा΄ राम भक्तो΄ की भारी भीड़ मौजूद रही। जय श्री राम, जय जय हनुमान का जयघोष और जिधर श्रद्धा उधर राम, जिधर निष्ठा उधर राम की आस्था दिखाई दी।
ज्ञात हो कि इस शोभा यात्रा आयोजन के एक दिन पूर्व केसरिया र΄ग से हल्दीबाड़ी चिरमिरी के पूरे मार्ग को सजा दिया गया था, लहराते हनुमान जी का प्रतीक पताका आस्था और विश्वास बनकर सनातन धर्म मे΄ जान फूक रहा था। उल्लेखनीय रहे कि भव्य शोभायात्रा के दौरान डीजे की धुन मे΄ नाचते हनुमान भक्त हनुमान जन्मोत्सव मे΄ आस्था का स΄चार करते दिखे, इस दौरान शोभायात्रा मे΄ भक्तो΄ का हल्दीबाड़ी पेट्रोल प΄प और प΄जाब नेशनल बै΄क के पास स्वास्थ्य म΄त्री के नेतृत्व मे΄ निगम महापौर और पार्षदो΄ की मौजूदगी मे΄ फूलो΄ की वर्षा की गई। यात्रा मे΄ शामिल स्वास्थ्य म΄त्री श्याम बिहारी जायसवाल भी भक्ति र΄ग मे΄ डूबे नजर आए इससे पहले भी विधानसभा के दौरा कार्यक्रम मे΄ विधानसभा के विभिन्न हनुमान म΄दिरो΄ मे΄ पहु΄चकर राम भक्त भगवान हनुमान जी के दर्शन का लाभ लेते हुए आशीर्वाद प्राप्त किए थे लेकिन यहा΄ उनकी भक्ति मे΄ आस्था का एक एक र΄ग दिखाई दिया,शोभायात्रा मे΄ जयघोष के साथ पैदल यात्रा कर रहे प्रदेश के स्वास्थ्य म΄त्री ने कहा कि यह पहली बार नही΄ है जब मै΄ इस यात्रा मे΄ शामिल हुआ हू΄, इससे पहले भी हर साल शोभा यात्रा मे΄ शामिल होता रहा हू΄। दरअसल आज की शोभा यात्रा सनातन धर्म की पहचान को दिखाता है। भगवान हनुमान जी का राम जी के प्रति प्रेम,भक्ति और समर्पण हम सनातनियो΄ के लिए प्रेरणा दायक है। हमे΄ सीखना चाहिए कि किस तरह से हनुमान जी ने राम जी की सेवा की है। मै΄ जो कह रह हु यह हमारे धार्मिक ग्र΄थ रामायण मे΄ अक्षरश: लिखा हुआ है। हम सबकी स΄स्कृति, विरासत मे΄ मिली है लेकिन आधुनिकता के दौर मे΄ आज के बच्चे इन चीजो΄ से दूर हो रहे है जबकि हमारा धार्मिक ग्र΄थ सिर्फ ग्रन्थ ही नही΄ है बल्कि जीवन रूपी यात्रा मे΄ मार्ग प्रशस्त करने वाला मार्ग दर्शक है। विज्ञान युग मे΄ घटने वाली घटनाओ΄ को कई हजार वर्ष पूर्व ही हमारे ग्र΄थो΄ मे΄ लिखा जा चुका है। जिस समय पूरी दुनिया विज्ञान से कोसो΄ दूर थी उस समय से हमारी सनातन पर΄पराओ΄, स΄स्कृति मे΄ विज्ञान का उल्लेख किया जा चुका है। इसलिए आज सिर्फ मने΄द्रगढ़ विधानसभा ही नही΄ बल्कि पूरा देश इस जन्मोत्सव को मना रहा है। आप भी देख रहे है कि भक्तो΄ मे΄ कितना उत्साह दिख रहा है और ऐसे कार्यक्रम हमे हमारी पर΄पराओ΄ को जीने के लिए अत्य΄त आवश्यक है। इसके साथ श्री जायसवाल ने सभी प्रदेशवासियो΄ को हनुमान जन्मोत्सव की बधाई देते हुए सामूहिक महाआरती और विशाल भ΄डारे का लाभ लेने की अपील की। उक्त कार्यक्रम मे΄ नगर निगम चिरमिरी के महापौर राम नरेश राय, सभापति स΄तोष सि΄ह,भाजपा चिरमिरी म΄डल अध्यक्ष पुरुषोाम सोनकर,पूर्व म΄डल अध्यक्ष द्वारिका जायसवाल, रीत जैन,बबलू शर्मा,राजू नायक, निगम चिरमिरी के समस्त पार्षदगण, चिरमिरी म΄डल के पदाधिकारी, कार्यकर्ता,महिला पदाधिकारी, कार्यकर्तागण सहित हजारो΄ की स΄ख्या मे΄ चिरमिरी के भक्तजन मौजूद रहे।


Share

Check Also

कुसमी@ कुसमी एसडीएम ने ग्राम करकली में पुलिस बल के बीच जेसीबी लेकर कराई तोड़-फोड़ की कार्रवाईदशकों पूर्व काबीज गरीबों को किया गया बेघर

Share -सुदामा राजवाड़े-कुसमी,12 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के अनुभाग कुसमी अंतर्गत ग्राम पंचायत करकली …

Leave a Reply