अम्बिकापुर/दरिमा@2.28 लाख के नशीले इ΄जेशन के साथ महिला गिरफ्तार

Share


अम्बिकापुर/दरिमा,12 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। 239 नग नशीले इ΄जेशन के साथ दरिमा पुलिस ने महिला को गिरफ्तार किया है। महिला कार मे΄ नशीले इ΄जेशन रखकर बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश कर रही थी। जत नशीले इ΄जेशन की कीमत 2 लाख 28 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने घटना मे΄ प्रयुत कार को भी जत किया है। पुलिस ने महिला के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार दरिमा थाना प्रभारी शशिकान्त सिन्हा को 12 अपै्रल को मुखबिर से जानकारी मिली की एक महिला कार मे΄ नशीले इ΄जेशन रखकर बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश कर रही है। सूचना पर थाना प्रभारी ने टीम के साथ ग्राम ससकालो पहु΄चकर स΄दिग्ध महिला की कार की तलाशी ली। कार के डिकी मे΄ 239 नग नशीले इजे΄शन पाया गया। जिसे पुलिस ने जत किया है। जत नशीले इ΄जेशन की कीमत 2 लाख 28 हजार रुपए बताई जा रही है। मामले मे΄ पुलिस ने आरोपी आरती सोनी पति मनोज सोनी उम्र 35 वर्ष ग्राम खैरबार हाई स्कूल के सामने हाल मुकाम ग्राम ससकालो थाना दरिमा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 21(सी) एनडीपीएस एट के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।


Share

Check Also

कुसमी@ कुसमी एसडीएम ने ग्राम करकली में पुलिस बल के बीच जेसीबी लेकर कराई तोड़-फोड़ की कार्रवाईदशकों पूर्व काबीज गरीबों को किया गया बेघर

Share -सुदामा राजवाड़े-कुसमी,12 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के अनुभाग कुसमी अंतर्गत ग्राम पंचायत करकली …

Leave a Reply