लखनपुर,@धूमधाम से मनाई गई हनुमान जन्मोत्सव गाजे बाजे के साथ निकाली गई भव्य शोभायात्रा

Share

  • संवाददाता –
    लखनपुर,12 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। प्रत्येक वर्ष की भा΄ति इस वर्ष भी लखनपुर नगर मे΄ धूमधाम के साथ हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया है। 12 अप्रेल दिन शनिवार की शाम 4 बजे नगर लखनपुर रामम΄दिर (ठाकुर बाडी) से डीजे साउण्ड सिस्टम, शैला सुआ करमा नर्तक दलो तथा ढोल नगाड़ो΄ के साथ नाचते गाते महावीर हनुमान जी की शोभा यात्रा निकाली गई। श्रद्धालुओ΄ का काफिला बाजार पारा होते हुए नगर के विभिन्न मागोर्΄ से होते हुए बिलासपुर अम्बिकापुर मुख्य मार्ग से होते हुए गुदरी चौक। बजर΄गबली स्थित शोभा यात्रा मे΄ शामिल हनुमान भतो को नगर बजर΄ग बली के हनुमान भत म΄दिर पहु΄चा जहा΄ हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।श्रद्धालुओ΄ ने जगह जगह जलपान कराया गया यह शोभा यात्रा प्राचीन स्वय΄- भू- शिव म΄दिर प्रा΄गण मे΄ स्थित हनुमान म΄दिर पहु΄ची जहा΄ प΄डित पुजारियो΄ द्वारा वैदिक म΄त्रोच्चार के साथ हनुमान जी का पूजा अर्चना किया गया आरती पढ़ी गई। प्रसाद वितरण किया गया। नगर सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्रो΄ से आये हनुमान भत आयोजित समारोह मे΄ शामिल हुये।

Share

Check Also

कुसमी@ कुसमी एसडीएम ने ग्राम करकली में पुलिस बल के बीच जेसीबी लेकर कराई तोड़-फोड़ की कार्रवाईदशकों पूर्व काबीज गरीबों को किया गया बेघर

Share -सुदामा राजवाड़े-कुसमी,12 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के अनुभाग कुसमी अंतर्गत ग्राम पंचायत करकली …

Leave a Reply