
संवाददाता –
कुसमी,12 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। तहसील के पास संकट मोचन मंदिर में शनिवार को भगवान हनुमान के जन्मोत्सव पर भक्तों ने बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाते हुये भव्य भंडारे का आयोजन किया,जहां पर काफी संख्या में भक्त गण आकर भंडारे प्रसाद को ग्रहण किये,गौरतलब है कि कुसमी में हर वर्ष हिन्दू समाज के लोग भगवान हनुमान जी का जन्म उत्सव बड़े हि धूमधाम से मानते है, वही इस वर्ष भी भगवान हनुमान जी का जन्म उत्सव अच्छे से मनाया जा सके इसे लेकर पिछले कई दिनों से तैयारी चल रही थी, वही शनिवार के दिन भगवान हनुमान का जन्म उत्सव बड़े हि उत्साह के साथ मनाया गया भगवान के मंदिर में विधिवत् पूजा अर्चना कर भक्तों ने भगवान हनुमान को प्रसन्न करने के लिए रामचरित मानस के दोहे गाते हुए भक्ति में डूबे दिखे, तो वहीं कई भक्त गण भव्य भंडारे के प्रसाद वितरण कार्य में लगे रहे।भगवान हनुमान के जन्मोत्सव के कार्यक्रम में काफी संख्या में भक्त गण संकट मोचन मंदिर में आकर भगवान हनुमान का आशीर्वाद लिया और भव्य भंडारे प्रसाद को भी ग्रहण किया।