- संवाददाता –
अंबिकापुर,12 अप्रैल 2025(घटती-घटना)। मेगाशॉप सहित तीन दुकानों में चोरी के मामले में गांधीनगर पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने गिरोह बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे। चोरों ने मेगाशॉप का ताला तोडकर तिजोरी से 3 लाख 21 हजार नकदी सहित अन्य सामान पार कर दिए थे। वहीं अन्य चोरी की घटनाओं में भी नकदी सहित अन्य सामान चोरी किए थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
बनारस चौक स्थित मेगाशॉप के मैनेजर रोहित प्रताप ने 1 अपै्रल को गांधीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वह पुलिस को बताया था कि 31 मार्च की रात को शॉप बंद कर कर्मचारी अपने-अपने घर चले गए थे। दूसरे दिन सुबह शॉप खोलने पहुंचे तो शॉप का ताला टूटा हुआ था। अंदर सामान बिखरा पड़ा था और तिजोरी में रखे 3 लाख 21 हजार रुपए नहीं थे। इसी बीच नमनाकला निवासी शिवशंकर चौधरी ने 7 अपै्रल को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया कि पीजी कॉलेज के सामने मिनी शो एवं जरही जयपुर दुकान में मैं मैनेजर हूं। 6 अपै्रल की रात करीब 9.30 बजे मिनी शो एवं जरही जयपुर दोनों दुकान में ताला बंदकर स्टाफ अपने-अपने घर चले गए थे। दूसरे दिन सुबह आने पर पता चला की दुकान का ताला टूटा हुआ है। दुकान से नकदी व सामान गायब है। इसी बीच 8 अपै्रल को मनेन्द्रगढ़ रोड निवासी नरेश अग्रवाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने पुलिस को बताया कि मेरा रेडिमेट कपड़े की दुकान है। 4 अपै्रल की रात 10 से 5 अपै्रल की सुबह 8 बजे के बीच अज्ञात चोर द्वारा दुकान का ताला तोडकर नकदी 70 हजार व 20 हजार रुपए का सामान चोरी कर ले गए हैं। तीनों घटना में गांधीनगर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना कर रही थी। विवेचना के दौरान तीनों घटनास्थल पर लेगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान कर 6 संदेहियों को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान संदेहियों ने वारात को अंजाम देने की बात स्वीकार की। मामले में पुलिस ने आरोपी अर्जुन देवांगन पिता सुखन देवांगन उम्र 22 वर्ष निवासी कैलाशपुर कोदा थाना जयनगर जिला सूरजपुर, नानू देवांगन पिता दलगंजन देवांगन उम्र 30 वर्ष निवासी थाना रामानुजनगर जिला सूरजपुर, कार्तिक देवांगन पिता ननकू देवांगन उम्र 24 वर्ष निवासी साथी आमगांव थाना रामानुजनगर जिला सूरजपुर,पुन्नू अगरिया पिता बसंत अगरिया उम्र 22 वर्ष सिलफिली पांडवनगर जिला सूरजपुर, अमित तिर्की पिता बृजलाल तिर्की उम्र 26 वर्ष निवासी परमेश्वरपुर थाना रामानुजनगर जिला सूरजपुर व चंचल देवांगन पिता ननकू देवांगन उम्र 22 वर्ष निवासी आमगांव कुरकुरी हाल मुकाम भैयाथान रोड मिश्रा गली सूरजपुर थाना सूरजपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कजे से नगद 1 लाख 92 हजार रुपए,साड़ी 26 नग,आसुस लैपटॉप 1 नग,लैपटॉप बैग व घटना में प्रयुक्त 9 नग मोबाइल व 2 नग बाइक जत किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
