Breaking News

अंबिकापुर@ युवक की हत्या का आरोपी व्यवसायी का भाई झारखंड से गिरफ्तार

Share

  • संवाददाता –
    अंबिकापुर,12 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)
    । युवक की नृशंस हत्या के मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी वारदात को अंजाम देकर झारखंड फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
    जानकारी के अनुसार जुगनू यादव उर्फ मनबोध पिता धनुषदेव यादव उम्र 25 वर्ष दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम खजूरी नवानगर का रहने वाला था। वह पिछले 7 साल से अंबिकापुर नमनाकला झंझटपारा निवासी फूल व्यवसायी बीरबल यादव के यहां रहकर काम करता था। बीरबल का सरस्वती शिशु मंदिर के पीछे फूल-माला का दुकान भी है। जुगनू घर व फूल दुकान दोनों जगह काम करता था। शुक्रवार की सुबह झंझटपारा स्थित व्यवसायी के गोदाम के समीप नाले में उसका शव मिला। सूचना पर कोतवाली पुलिस व एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। युवक के शरीर पर गई जगह गंभीर चोट के निशान थे। फूल व्यवसायी बीरबल ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की रात को खाना खाने के बाद मृतक जुगनू व मेरा छोटा भाई संजु उर्फ नंदकुमार यादव गोदाम में एक साथ साए थे। वहीं पुलिस ने जिस बिस्तर पर बीरबल सोया था वहां से टूटा हुआ तीन दांत, हड्डी के टुकड़े,खून से सना हुआ तकिया,र्इंट के टुकड़े सहित अन्य सामान जत किए थे। वहीं संजू घटना के बाद से फरार हो गया था। पुलिस उसे संदेही मानते हुए उसकी तलाशी शुरू की। उसका लोकेशन झारखंड में बता रहा था। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।

Share

Check Also

कुसमी@ कुसमी एसडीएम ने ग्राम करकली में पुलिस बल के बीच जेसीबी लेकर कराई तोड़-फोड़ की कार्रवाईदशकों पूर्व काबीज गरीबों को किया गया बेघर

Share -सुदामा राजवाड़े-कुसमी,12 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के अनुभाग कुसमी अंतर्गत ग्राम पंचायत करकली …

Leave a Reply