

- संवाददाता –
अंबिकापुर,12 अप्रैल 2025(घटती-घटना)। हनुमान जयंती विधिवत पूजा अर्चना के साथ शनिवार को मनाई गई। हनुमान मंदिरों में देर शाम तक भजन कीर्तन जारी रहा। मंदिरों में अखंड हरिकीर्तन होने से वातावरण भक्तिमय रहा। हनुमान जयंती पर मुख्य आयोजन शहर के स्कूल रोड व कलेक्टोरेट परिसर में स्थित हनुमान मंदिर में किया गया। हनुमान जयंती को लेकर शहर के स्कूल रोड स्थित हनुमान मंदिर समिति द्वारा पूर्व से ही तैयारी शुरू कर दी गई थी। शनिवार की सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालु पूजा अर्चना करने पहुंचना शुरू कर दिए थे। महावीर मंडल लोक न्यास समिति द्वारा सामूहिक पूजा के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। पूर्व वर्षों की तरह इस वर्ष भी पूजा अर्चना के बाद मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया था। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। कलेक्टोरेट परिसर में स्थित इच्छापूर्ति हनुमान मंदिर में सुंदरकांड पाट और भंडारे का आयोजन किया गया। इस मंदिर की स्थापना कुछ माह पूर्व ही हुई है। हनुमान जयंती के अवसर पर मंदिर में नल,नील और जामवंत की प्रतिमाएं स्थापित की गई है। इसके बाद सुंदरकांडर व भंडारे का आयोजन भी किया गया। हनुमान भक्तों द्वारा सुबह से ही पूजा पाट का सिलसिला शुरू हो गया था। जो देर शाम तक चलती रही। कलेक्टोरेट परिसर में स्थित मनुमान मंदिर के अलावा गांधीनगर, गोधनपुर सहित अन्य हनुमान मंदिरों में हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई गई। जिले के लमगांव स्थित हनुमान मंदिर में भी हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई गई। मान्यता है कि यहां स्वयं हनुमान की प्रतिमा प्रकट हुई है। यहां वर्षों से अनवरत 24 घंटे रामचरितमानस का पाठ होते रहता है। वहीं हनुमान जयंती पर शनिवार को मंदिर में विशेष तैयारी की गई थी। जिले सहित अन्य क्षेत्रों से हनुमान भक्त दर्शन के लिए पहुंचे थे। लोग दर्शन करने के लिए लंबी लाइन में घंटों खड़े रहे। वहीं पूरे दिन प्रसाद वितरण व भंडारे का आयोजन किया गया था। सुबह से ही मंदिरों में भजन कीर्तन का दौर आरंभ हो गया जो देर शाम तक चलता रहा। हनुमान जयंती को लेकर मंदिर समिति द्वारा पूरी तैयारी गई गई थी। मंदिर के पुजारी द्वारा पूजा अर्चना के बाद भजन कीर्तन का दौर शुरू हुआ जो देर शाम तक चलता रहा। इस दौरान भक्तों ने हनुमान चालीसा का भी पाठ किया। हनुमान जयंती के अवसर पर भक्त बजरंग बली के दर्शन करने विभिन्न मंदिरों में देर शाम तक पहुंचते रहे। स्कूल रोड स्थित हनुमान मंदिर के अलाव शहर के अन्य मंदिरों में भी हनुमान जी की पूजा अर्चना विधि-विधान से की गई। इस दौरान स्कूल रोड स्थित हनुमान मंदिर में धार्मिक आयोजन को सफल बनाने में पार्षद हरमिन्दर सिंह टिन्नी,किशोर सिंह बघेल,दूधनाथ गोस्वामी, रोचक गुप्ता, शानू कश्यप व अन्य लोग सक्रिय रहे।