Breaking News

सुकमा@ भालू को ग्रामीणों ने तड़पा-तड़पा कर मार डाला

Share

अफसर बोले- आजीवन कारावास का है प्रावधान
सुकमा,12 अप्रैल 2025 (ए)। भालू के साथ क्रूरता कर उसे तड़पा-तड़पा कर मार दिया गया है। इस क्रूरता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि ये छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के केरलापाल गांव का है। इस वीडियो के सामने आते ही वन विभाग के अफसरों ने कहा कि आजीवन कारावास का प्रावधान है। भालू के साथ क्रूरता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें कुछ ग्रामीणों ने भालू को तार से डंडे में बांधा,मुंह और पंजा तोड़कर सिर पर वार किया है।. बताया जा रहा है कि तड़पा-तड़पा कर उसे मार दिया है.दावा किया जा रहा है कि यह सुकमा जिले के केरलापाल का है. हालांकि अभी पुष्टि नहीं है।


Share

Check Also

कुसमी@ कुसमी एसडीएम ने ग्राम करकली में पुलिस बल के बीच जेसीबी लेकर कराई तोड़-फोड़ की कार्रवाईदशकों पूर्व काबीज गरीबों को किया गया बेघर

Share -सुदामा राजवाड़े-कुसमी,12 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के अनुभाग कुसमी अंतर्गत ग्राम पंचायत करकली …

Leave a Reply