सक्ती,12 अप्रैल 2025 (ए)। सक्ती जिले के मालखरौदा क्षेत्र के ग्राम चारपारा में 8 महीने पहले हुए हत्या के मामले में आज खुलासा हुआ है. 8 महीने से घर में ही दफन शव को आज अधिकारियों की मौजूदगी में बाहर निकाला गया।
बताया जा रहा है कि परिवार वालों ने ही मिलकर अपने बड़े बेटे संदीप भारती को मौत के घाट उतार कर घर में ही दफन कर दिया था। 8 महीने से गांव वालों को घर वाले बेवकूफ बनाते रहे कि उनका बेटा बिना बताए कहीं चला गया है। 8 माह बाद जब घरेलू विवाद में मृतक की मां के मुंह से सच्चाई निकली,तो गांव में हल्ला हो गया और सूचना पुलिस तक पहुंच गई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रशासनिक अधिकारी और फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर खुदाई करवाई और शव को बाहर निकाला गया। हत्या में परिजन का ही हाथ बताया जा रहा है। फिलहाल, पुलिस मृतक के परिजनों को हिरासत में लेकर से पूछताछ कर रही है, और घटना के पीछे की वजह तलाश में जुटी हुई है।
