रायपुर,12 अप्रैल 2025 (ए)। सरकार बर्खास्त सहायक शिक्षकों को प्रयोगशाला सहायक के पद पर नियुक्ति देने का फैसला ले सकती हैं। नियुक्तियों पर विचार के लिए गठित उच्च स्तरीय समिति की बैठक में मंथन हो चुका है। इससे परे बर्खास्त शिक्षकों का नवा रायपुर में धरना-प्रदर्शन जारी है। उन्होंने शनिवार को धरना स्थल पर हनुमान जन्मोत्सव मनाई, और पूजा अर्चना की। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद प्रदेश के 2641 बीएड डिग्रीधारी सहायक शिक्षकों को बर्खास्त किया गया है।
