Breaking News

देवप्रयाग@ कार नदी में गिरी,एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत

Share

देवप्रयाग,12 अप्रैल 2025 (ए)। उत्तराखंड के टिहरी जिले में स्थित देवप्रयाग में शनिवार को तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई। इस हादसे में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि कार सड़क से उतरकर गहरी खाई में गिरने के बाद नदी में समा गई, जिसके कारण यह घातक दुर्घटना हुई। अधिकारियों के अनुसार, दुर्घटना के समय कार में छह लोग सवार थे। एक महिला को मलबे से बचाकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाकी पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में घायल महिला का अस्पताल में इलाज जारी है। स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) को भी मौके पर बुलाया गया। एसडीआरएफ ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बचाव अभियान शुरू किया।


Share

Check Also

नर्मदापुरम,@ 6 साल की बच्ची से रेप के आरोपी को फांसी

Share @ 2 माह 28 दिनों में आया फैसला@ नए कानून आने के बाद मप्र.और …

Leave a Reply