सूरत,12 अप्रैल 2025 (ए)। शहर के पॉश वेसु इलाके में स्थित अल्ट्रा-लक्ज़री ‘हैप्पी एक्सेलेंशिया’ रिहायशी अपार्टमेंट में शुक्रवार को भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि उसने इमारत की कई मंजिलों को अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस हादसे में अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। सूरत फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेजकी टीमों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। शहर के विभिन्न फायर स्टेशन से दमकल की गाडि़यां बुलाकर राहत और बचाव कार्य में तेजी लाई गई। आग बुझाने के लिए टर्नटेबल लैडर और हाइड्रॉलिक प्लेटफॉर्म जैसे अत्याधुनिक उपकरणों का उपयोग किया गया।
