- अपने स्कूल प्रबंधन के लिए बच्चों के अंदर ऐसी सोच कहां से आई…क्या बच्चे इतने प्रताडि़त थे कि अपने स्कूल के शिक्षकों के लिए ऐसी भाषा का उपयोग किए?
- क्या बच्चों का अपने शिक्षक के प्रति यही है सम्मान और क्या यही है उनके घरों के हैं संस्कार?
- हंसी-मजाक में बनाए गए वीडियो आज बच्चों के लिए बन गया है फजीहत,अब बच्चे भी हो रहे हैं शर्मसार और स्कूल भी हो रहा शर्मसार और उनके परिजन भी हो रहे हैं शर्मसार
- यह वीडियो ओपीएस स्कूल के 12 वीं कक्षा के बच्चों की है इसके वायरल होते ही स्कूल प्रबंधन ने बच्चों के परिजनों को बुलाया स्कूल
- क्या स्कूल में बच्चों को मोबाइल ले जाने की थी अनुमति?…क्या मां-बाप भी बच्चों को मोबाइल स्कूल ले जाने से रोक नहीं पा रहे?
- स्कूली बच्चों का एक वायरल वीडियो कई सवाल खड़ा कर दिया…स्कूल प्रबंधन से लेकर…घर के परिजन व समाज भी कटघरे में…
- आखिर ऐसे अश्लील शब्दों का उपयोग बच्चे कहां से सीख रहे…क्या मोबाइल ही बच्चों के संस्कार का हैं दुश्मन?


-न्यूज डेस्क-
अम्बिकापुर 11 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। मोबाइल फोन कितना हानिकारक है यह बात सभी जानते हैं किस किस तरह से हानिकारक है यह भी बात सभी जानते हैं, बच्चों के लिए तो सबसे ज्यादा हानिकारक है यह हर घर के पेरेंट्स व उन्हें शिक्षा देने वाले टीचर भी जानते हैं, पर इसके बावजूद बच्चों से मोबाइल को दूर नहीं कर पा रहे हैं, कई ऐसी घटनाएं देखने को मिली है जब मोबाइल बच्चों के लिए ही शर्मसार करने वाली वस्तु बन गई, एक बार फिर मोबाइल की वजह से बच्चों को शर्मसार होना पड़ा, मोबाइल का बच्चों ने दुरुपयोग किया जिस स्कूल में मोबाइल ले जाने की प्रतिबंधिता है वहां पर बच्चे अपने मर्जी से अपने परिजनों की मर्जी से मोबाइल लेकर स्कूल जाते हैं, और मोबाइल से क्या-क्या सिखाते हैं यह किसी से छुपी भी नहीं है, एक बार फिर बच्चों के ही बनाए हुए वीडियो जो इस समय वायरल हो रहे हैं यह वीडियो अंबिकापुर के एक निजी स्कूल का वीडियो बताया जा रहा है उसमें यह भी बताया जा रहा है कि यह बच्चे इस वीडियो को तब बनाए थे जब उनके प्रैक्टिकल एग्जाम था, यह बच्चे 12वीं क्लास के बताए जा रहे हैं और इन मासूम बच्चों की बातों को देखकर को यह नहीं बोल सकता है कि यह काफी सीधे-साधे व संस्कारी बच्चे हैं, क्योंकि उन्होंने जिस भाषा को उपयोग किया उसे देखकर यह नहीं कहा जा सकता कि बच्चे संस्कारी है, बच्चे काफी उदंड है और अपने शिक्षकों का सम्मान करना नहीं जानते हैं अपने परिजनों का भी सम्मान नहीं करते हैं, आज बच्चों के द्वारा यह वीडियो भले ही हंसी मजाक में बनाई गई हो पर आज इस वीडियो ने कितने लोगों को शर्मसार किया है, यह शायद बच्चे भी अंदाज नहीं लगाए होंगे, जब यह वीडियो को बना रहे होंगे आज इस वायरल वीडियो से बच्चे तो शर्मसार हो ही रहे हैं, जिस स्कूल में वह पढ़ कर शिक्षा हासिल कर रहे थे वह स्कूल भी शर्मसार हो रहा है, वहां के शिक्षक भी शर्मसार हो रहे हैं और जिनके बच्चे हैं उनके परिजन भी शर्मसार हो रहे हैं, इस वीडियो ने पूरे प्रदेश को शर्मसार कर दिया और बच्चों के प्रति और शिक्षक के प्रति जो संवेदना बच्चों में होनी चाहिए उसकी भी पोल खोलकर रख दी है, बच्चे अपने शिक्षक के लिए कितना सम्मान रखते हैं, यह भी उन्होंने बता दिया कि उनके अंदर अपने गुरु के लिए बिल्कुल भी सम्मान नहीं है, उनके अंदर बिल्कुल भी संस्कार नहीं है आज उन्होंने अपने संस्कारों की हदें पार कर दी वह भी बेटियां होकर जिस पर लोगों को गर्व होता है, जिन्हें लोग सबसे अच्छी मानते हैं, जिन्हें देवी का रूप माना जाता है, ऐसी बेटियों ने आज हर तरह से शिक्षक से लेकर अपने परिजनों को शर्मसार कर दिया है, शहर में कई तरह की बातें अब हो रहे हैं इस वीडियो के जारी होने के बाद सूत्रों का कहना है कि स्कूल प्रबंधन ने परिजनों को बुलाया है अब देखना यह है कि स्कूल प्रबंधन व परिजनों के बीच क्या बात होती है किस प्रकार की कार्यवाही होती है क्या इस पर रूपरेखा बनती है यह सब चीज अब परिजनों व स्कूल प्रबंधन की मीटिंग के बाद तय होना है।
बच्चों के लापरवाही से ही वीडियो हुआ लीक
स्कूली बच्चों ने इस वीडियो को बनाया और बनाते समय अश्लीलता की पूरी हदें पार कर दी, किस तरह से उन्होंने अश्लीलता का परिचय दिया किस तरीके से उन्होंने इस बात का परिचय दिया कि उन्हें स्कूल के शिक्षकों के प्रति कितनी घृडित सोच है और यह भी बता दिया कि स्कूल से उन्हें शिक्षा किस तरह मिला है, घरों में उन्हें किस तरह के संस्कार मिले हैं यह वीडियो उन्होंने भले ही मजाक में बनाया और मजाक मजाक में ही एक दूसरे अपने दोस्तों को उन्होंने शेयर किया पर किसी के मोबाइल से यह वीडियो अब पूरे प्रदेश के लिए चर्चा का विषय बन गया, यह वीडियो इस समय काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और हर तरह से बच्चों सहित शिक्षक स्कूल प्रबंधन और उनके परिजनों की फजीहत हो रही है। बच्चों की ना समझी उन्हीं के लिए बड़ा सर दर्द बन गई, अब भविष्य उनके लिए कितना उज्जवल होगा यह भी अब आगे का समय बताएगा।