ग्वालियर,11 अप्रैल 2025 (ए)। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में एक पिता ने बेटी के प्रेम विवाह करने पर खुद को गोली मारकर अपनी जान दे दी। मृतक पिता ने खुदकुशी से पहले लिखे सुसाइड नोट में लिखा कि उनका दुख बेटी के पसंद से नहीं, बल्कि बेटी को खो देने का है। सुसाइड नोट में अपना दर्द साझा करते हुए पिता ने लिखा कि उसने बेटी को समझाया, लेकिन वो नहीं मानी। रिपोर्ट के मुताबिक 49 वर्षीय मृतक संजू जायसवाल ने गुरुवार को अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर अपनी जान दे दी। मेडिकल स्टोर चलाने वाले पिता संजू की 21 वर्षीय बेटी हर्षिता ने पड़ोसी युवक आनंद अटालिया से प्रेम विवाह किया था। जब यह बात सामने आई तो परिवार ने विरोध किया,बेटी को समझाया था।
पिता के लाख मनाने के बाद प्रेम विवाह के लिए अडिग रही बेटी
गौरतलब है बेटी अपने फैसले पर अडिग रही। मामला कोर्ट पहुंचा। अदालत में बेटी ने साफ कहा कि वह बालिग है और पति के साथ रहना चाहती है। यही बयान संजू की सहनशक्ति का अंत बन गया। पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट और लाइसेंसी बंदूक जब्त की है। परिजन के बयान लिए जा रहे हैं।
पिता ने सुसाइड नोट में लिखा मैं उन दोनों को मार सकता था, लेकिन…
पिता ने कहा, मैं उन दोनों को मार सकता हूं, लेकिन अपनी लड़की को कैसे मारता। रेनू (पत्नी) मुझे माफ कर देना, क्योंकि मैं उनको मारता तो तुम्हारा भविष्य खत्म हो जाता। इसलिए मैं खुद मर रहा हूं। रेनू, अपना और बेटे पूर्णांक का ख्याल रखना। पूर्णांक को अपनी किस्मत लिखना है। बेटा मुझे माफ करना..और आखिरी शब्द लिखते हुए पिता ने खुद को गोली मार ली।
