पटना@ आंधी-बारिश और बिजली गिरने से गई 80 लोगों की जान

Share

पटना,11 अप्रैल 2025 (ए)। बिहार में आई आंधी-बारिश और आकाशीय बिजली गिरने के कारण विभिन्न जिलों में अब तक 80 लोगों की जान चली गई है। इसके अलावा, फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। बिहार सरकार में आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल ने शुक्रवार को मामले की जानकारी देते हुए आईएएनएस को बताया कि जिन लोगों की जान गई है, हम उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं। पिछले 48 घंटे में आंधी-बारिश और बिजली गिरने से 80 लोगों की मौत हुई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुआवजे का भी ऐलान किया है, सभी मृतकों को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। इसके अलावा, जिन किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है,सरकार की तरफ से उनकी मदद की जाएगी।


Share

Check Also

देवप्रयाग@ कार नदी में गिरी,एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत

Share देवप्रयाग,12 अप्रैल 2025 (ए)। उत्तराखंड के टिहरी जिले में स्थित देवप्रयाग में शनिवार को …

Leave a Reply