Breaking News

नई दिल्ली@ हनुमान जंयती पर 57 साल बाद बन रहा दुर्लभ संयोग

Share

आज देशभर में हनुमान जंयती की रहेगी धूम
नई दिल्ली,11 अप्रैल 2025 (ए)
। आज यानि 12 अप्रैल को देशभर में हनुमान जंयती का पर्व मनाया जाएगा। बता दें कि, इस साल हनुमान जयंती पर भद्रा का साया रहेगा। साथ ही 57 साल बाद दुर्लभ संयोग बनने जा रहा है। इससे पहले ऐसा शुभ संयोग साल 1968 में बना था। दरअसल, मीन राशि में ग्रहों का महा संयोग बन रहा है, जिससे पंचग्रही राजयोग का निर्माण हो रहा है। मीन राशि में बुध,शुक्र, शनि,राहु और सूर्य विराजमान रहेंगे। इसके साथ ही मीन राशि में बुधादित्य, शुक्रादित्य,लक्ष्मी नारायण और मालव्य राजयोग का निर्माण हो रहा है।
मेष राशि
हनुमान जंयती पर 57 साल बाद बन रहे दुर्लभ संयोग से मेष राशि वाले जातकों के जीवन में सुख और सौभाग्य की वृद्धि होगी। कोई नया कारोबार शुरू कर सकते
हैं। हनुमान जी की कृपा से बिजनस में खूब सफलता मिलने वाली है। साथ ही जीवन से परेशानियां भी दूर होंगी।
तुला राशि
हनुमान जयंती पर 57 साल बाद बन रहे दुर्लभ संयोग से तुला राशि वालों की किस्मत चमकने वाली है। जातकों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। लंबे समय से अटका हुआ धन वापस मिलेगा। पुराने निवेश से भी लाभ होगा। जीवनसाथी के साथ रिश्ता और भी मजबूत होगा।
कुंभ राशि
हनुमान जयंती पर 57 साल बाद बन रहे दुर्लभ संयोग से कुंभ राशि वालों के जीवन में नई ऊर्जा,साहस और सफलता मिलेगा। आप हर चुनौती का डटकर सामना करेंगे। जातकों को अच्छा मुनाफा कमाने के मौके मिलेंगे। युवाओं को नई नौकरी मिल सकती है।


Share

Check Also

तेलंगाना@ तांत्रिक और यूट्यूब वीडियो की सलाह पर 7 महीने की बेटी को मार डाला

Share कोर्ट ने मां को सुनाई मौत की सजातेलंगाना,13 अप्रैल 2025 (ए)। तेलंगाना के सूर्यपेट …

Leave a Reply