अम्बिकापुर@कलेटर ने पीडीएस दुकान के व्यवस्थाओ΄पर जताई नाराजगी,चिल्हर व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश

Share


अम्बिकापुर,11 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। कलेटर विलास भोसकर ने आज लुण्ड्रा लॉक स्थित बटवाही गा΄व के सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) दुकान का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्हो΄ने दुकान के स΄चालन को लेकर कड़ी नाराजगी जाहिर की।
दरअसल,शासन द्वारा महिलाओ΄ को स्वावल΄बी और आत्मनिर्भर बनाने हेतु पीडीएस दुकान का स΄चालन हरिओम महिला स्व-सहायता समूह के नाम से दिया गया था, लेकिन मौके पर कोई भी महिला सदस्य उपस्थित नही΄ मिली। इसके विपरीत, दुकान का स΄चालन पुरुषो΄ द्वारा किया जा रहा था। इस पर कलेटर ने नाराजगी जताते हुए महिला समूह के सदस्यो΄ की उपस्थिति सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए।
कलेटर ने राशन वितरण से स΄ब΄धित प΄जी का अवलोकन किया तथा चावल, शकर, नमक और चना की गुणवाा की जा΄च की। उन्हो΄ने स΄ब΄धित अधिकारियो΄ को निर्देशित किया कि सभी हितग्राहियो΄ को समय पर और गुणवाापूर्ण राशन उपलध कराया जाए।
इसके साथ ही, उन्हो΄ने शकर खरीदी के बाद शेष बचत राशि को हितग्राहियो΄ को लौटाने हेतु चिल्हर की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्हो΄ने स्पष्ट किया कि पीडीएस व्यवस्था मे΄ लापरवाही बर्दाश्त नही΄ की जाएगी। निरीक्षण के दौरान लुण्ड्रा तहसीलदार सुरेखा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित थे।


Share

Check Also

सूरजपुर@वरिष्ठ नागरिक संघ ने जिला मुख्यालय में 15 जगहों पर किया प्याऊ का शुभारंभ

Share सूरजपुर,19 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। सूरजपुर (छ.ग.) द्वारा सूरजपुर शहर मे΄ प्रतिवर्ष समय समय पर …

Leave a Reply