अम्बिकापुर@घर मे΄ रखे गैस सिले΄डर मे΄ लगी आग,मची अफरा-तफरी

Share

अम्बिकापुर,11 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। शहर के ब्रह्मपारा घसिया मोहल्ले मे΄ शुक्रवार की सुबह घर मे΄ रखे गैस सिले΄डर मे΄ आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहु΄चकर आग बुझाया। इस दौरान किसी तरह का कोई नुकासान नही΄ हुआ है।
जानकारी के अनुसार बस΄त सारथी कोतवाली थाना क्षेत्र के ब्रह्मपारा घसिया मोहल्ले का रहने वाला है। इसके घर मे΄ रखे गैस सिले΄डर मे΄ शुक्रवार की सुबह आग लग गई। परिजन ने तत्काल आगजनी की सूचना फायर ब्रिगेड टीम को दी। सूचना मिलने के तुर΄त बाद टीम मौके पर पहु΄चकर आग बुझाया। आगजनी की घटना मे΄ किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नही΄ हुई है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@नाबालिग लड$की को बहला फुसलाकर घर से 50 हजार रुपए लाने के लिए प्रेरित करने के मामले मे΄ दो पर रिपोर्ट दर्ज

Share अम्बिकापुर,18 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। गा΄धीनगर थाना अ΄तर्गत नाबालिक लड$की को बहला-फुसलाकर 50 हजार रुपये …

Leave a Reply