सूरजपुर@ भास्कर पारा खदान से स्थानीय बेरोजगारों को नहीं मिल पा रहा रोजगार

Share

-शमरोज खान-
सूरजपुर,10 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)।
प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा अधिगृहित भास्कर पारा खुली खदान में नौकरी के लिए बार बार बेराजगारों को बुलाया जा रहा है और उन्हें नौकरी भी नहीं दी जा रही है इसकी शिकायत बेरोजगारों द्वारा जिला पंचायत सदस्य अखिलेश सिंह से की गई है।
इस संबंध में बेरोजगारों ने जानकारी देते हुए बताया कि भास्कर पारा कोल खदान में नौकरी के नाम पर कंपनी के एक कर्मचारी जफर द्वारा बार बार बुलाया जा रहा है. कभी ट्रायल के नाम पर तो कभी जवाइनिंग के नाम पर रोजाना सैकडों की संख्या में कंपनी के कर्मचारी जफर के कार्यालय के सामने बेरोजगारों की भीड़ इकठ्ठी होती है। आज आना कल आना कहकर रोजाना बेरोजगारों को टरकाया जा रहा है। इससे कंपनी प्रबंधन के प्रति बेरोजगारों का आक्रोश भी बढ़ रहा है। इस संबंध में बताया जा रहा है कि भास्कर पारा खुली खदान की शुरुआत अभी हाल ही में हुई है. खाडापारा पंचायत स्थित भूमि को अधिगृहित करने के बाद कंपनी ने कोल उत्पादन भी शुरू कर दिया है। वहीं स्थानीय बेरोजगारों को इसमें नाम मात्र के लिए नौकरी पर रखा जा रहा है।
स्थानीय लोगों को खदान से कोई भा लाभ नही हो रहा है । भाजपा नेता रक्षेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि कोल खदान में नियुक्त अधिकारियों के मनमाने पूर्ण रवैये के कारण स्थानीय लोगों को लाभ नहीं मिल पा रहा है। नौकरी आदि में स्थानीय जनों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए जिससे कंपनी पर लोगों का विश्वास भी बढे।


Share

Check Also

एमसीबी/चिरमिरी@हनुमान जन्मोत्सव में विशाल शोभायात्रा शोभायात्रा में की गई फूलों की वर्षा

Share जिधर श्रद्धा उधर राम,जिधर निष्ठा उधर हनुमान,इस बीच शोभायात्रा में उमड़ा भक्तों का सैलाब …

Leave a Reply