सूरजपुर@ भारी मात्रा में नशीली इंजेक्शन के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

Share

-संवाददाता-
सूरजपुर,10 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)।
डीआईजी व एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के सख्त निर्देश पर थाना-चौकी की पुलिस के द्वारा लगातार अवैध कारोबार व सूखा नशा के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। बुधवार की रात्रि में थाना सूरजपुर पुलिस ने एक व्यक्ति से 365 नग नशीली इंजेक्शन जप्त कर उसके विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही कर गिरफ्तार किया है। दिनांक 09.04.2025 के रात्रि में थाना सूरजपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम देवनगर निवासी मोहम्मद इस्माईल अंसारी अपने घर के पास में अवैध रूप से नशीली दवाईयों की बिक्री कर रहा है। थाना सूरजपुर पुलिस सूचना की तस्दीक व कार्यवाही हेतु मौके पर पहुंची जहां मोहम्मद इस्माईल अंसारी पिता स्व. रमजान अंसारी उम्र 32 वर्ष के कजे से रेक्सोजेसिक इंजेक्शन 187 नग व एविल इंजेक्शन 178 नग कुल 365 नग इंजेक्शन जप्त किया गया जिसकी बाजारू कीमत करीब 1 लाख 83 हजार रूपये है। मामले में नशीली इंजेक्शन जप्त कर धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर विमलेश दुबे, एएसआई सुमंत पाण्डेय, आरक्षक रविराज पाण्डेय, दीपक किस्पोट्टा, रामचन्द्र राम व संत पैंकरा सक्रिय रहे।


Share

Check Also

एमसीबी/चिरमिरी@हनुमान जन्मोत्सव में विशाल शोभायात्रा शोभायात्रा में की गई फूलों की वर्षा

Share जिधर श्रद्धा उधर राम,जिधर निष्ठा उधर हनुमान,इस बीच शोभायात्रा में उमड़ा भक्तों का सैलाब …

Leave a Reply