अंबिकापुर@महापौर कप आगामी अनुकूल समय तक के लिए किया गया स्थगित

Share

अंबिकापुर,1० अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। कमल युवा वाहिनी द्वारा अम्बिकापुर नगर निगम के 48 वार्डो के वार्ड टीम का रात्रिकालीन क्रिकेट मैच (महापौर कप ) का आयोजन आज 10 अप्रैल से निर्धारित समय पर शुरू होना सुनिश्चित किया गया था , परन्तु मौसम परिवर्तन के साथ बारिश के कारण इस मैच को आगामी अनुकूल समय तक के लिए स्थगित किया गया है ।
कमल वाहिनी के सदस्य अनीश सिंह ने बताया कि महापौर कप क्रिकेट मैच प्रतियोगिता के लिए नई तिथि और समय की सूचना शीघ्र ही दर्शक एवं संबंधित सभी पक्षों को दी जाएगी।
इसलिए आयोजन समिति के अनीश सिंह ने सभी से धैर्य बनाए रखने एवं आगामी सूचना तक प्रतीक्षा करने का अनुरोध किया है ।


Share

Check Also

अंबिकापुर@ नेशनल हयूमन राइट्स एंटी क्राइम एण्ड एंटी करप्शन ब्यूरो,नई दिल्ली के द्वारा अम्बिकापुर सरगुजा में संभाग स्तरीय बैठक हुई आयोजित

Share -संवाददाता-अंबिकापुर,17 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। नेशनल हयूमन राइटस एंटी क्राइम एण्ड एंटी करप्शन ब्यूरो, नई …

Leave a Reply