filter: 0; jpegRotation: 0; fileterIntensity: 0.000000; filterMask: 0;

अंबिकापुर@प्रकृति के प्रतीक सरहुल पर्व पर निकाली की शोभायात्रा

Share

अंबिकापुर,10 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। पारंपरिक आस्था और प्रकृति के प्रति गहन श्रद्धा का प्रतीक सरहुल पर्व के अवसर पर गुरुवार को सनातनी उरांव जनजाति द्वारा शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान समाज के लोगों ने पारंपरिक परिधान में शोभायात्रा में शामिल हुए। शोभायात्रा शहर के पटेल पारा से निकलकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए सरनास्थल शंकर घाट पहुंची। जहां पूजा अर्चना के साथ समाप्त हुए। शोभायात्रा के दौरान धरती माता और सरना माता की जयकारे लगाए। उरांव समाज के उपाध्यक्ष शशी खेस ने बताया कि आदिवासियों के लिए सबसे बड़ा पर्व सरहुल है। यह पर्व उरांव जनजाति की गहन सामाजिक और सांस्कृतिक चेतना को दर्शाता है। सरहुल को धरती पूजा के नाम से भी जाना जाता है।


Share

Check Also

अंबिकापुर@ नेशनल हयूमन राइट्स एंटी क्राइम एण्ड एंटी करप्शन ब्यूरो,नई दिल्ली के द्वारा अम्बिकापुर सरगुजा में संभाग स्तरीय बैठक हुई आयोजित

Share -संवाददाता-अंबिकापुर,17 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। नेशनल हयूमन राइटस एंटी क्राइम एण्ड एंटी करप्शन ब्यूरो, नई …

Leave a Reply